स्वतंत्र समय, भोपाल
10वीं व 12वीं एमपी बोर्ड का परिणाम (MP Board Result) बुधवार को शाम चार बजे घोषित हुआ। स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरूण शमी ने सिंगल क्लिक से परिणाम जारी किया। 10वीं में 8.21 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए। इसका 58.10 प्रतिशत रिजल्ट रहा। वहीं पिछले साल 63.29 प्रतिशत रहा था, यानी 5.19 प्रतिशत की गिरावट आई है। वहीं 12वीं में 6.24 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसका परिणाम 64.49 प्रतिशत रहा, जबकि पिछले साल 55.28 प्रतिशत रहा था।यानी 9.21 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।हर बार की तरह इस बार भी दोनों कक्षाओं में बेटियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर परचम लहराया है।इस वर्ष 10वीं में 61.88 प्रतिशत छात्राएं और 54.35 छात्र पास हुए हैं, जबकि राज्य स्तरीय टाप टेन मेधावी सूची में कुल 82 विद्यार्थियों ने स्थान पाया है। उधर, 12वीं में 68.43 प्रतिशत छात्राएं और 60.55 प्रतशित छात्र पास हुए हैं।वहीं राज्य स्तरीय मेधावी सूची में 132 विद्यार्थियों ने स्थान पाया है।
MP Board Result में 10वीं में मंडला की अनुष्का ने किया टॉप
MP Board Result में 10वीं में मंडला की अनुष्का अग्रवाल ने 495 अंक लाकर प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है।वहीं कटनी की रेखा रेबारी,आगरमालवा की इश्मिता तोमर व रीवा की स्नेहा पटेल ने 493 अंक लाकर संयुक्त रूप से दूसरा स्थान और सतना के सौरभ सिंह ने तीसरा स्थान पाया है।वहीं 12वीं के कला संकाय में शाजापुर के जयंत यादव 487 अंक लाकर टापर बने हैं।विज्ञान (गणित) समूह में रीवा की अंशिका मिश्रा 493 अंक, जीव विज्ञान समूह में सिवनी की सना अंजुम ने 487 अंक लाकर राज्य स्तरीय मेधावी सूची में प्रथम स्थान हासिल किया है।वाणिज्य समूह में विदिशा की मुस्कान दांगी ने 493 अंक लाकर प्रथम स्थान पाया है।
हाईस्कूल-हायर सेकंडरी में नरसिंहपुर जिला टॉप पर
इस बार छोटे जिलों का परिणाम अच्छा रहा है।हाईस्कूल में जिला नरसिंहपुर 80.51 प्रतिशत लाकर प्रथम स्थान पर और जिला आलीराजपुर 71.23 फीसद के साथ द्वितीय स्थान और बालाघाट 71.04 प्रतिशत लाकर तीसरे स्थान पर रहा। वहीं हायर सेकंडरी में सर्वाधिक पास का प्रतिशत नरसिंहपुर जिले का 81.53 प्रतिशत रहा है, जबकि दूसरा पास प्रतिशत नीमच का 77 प्रतिशत रहा है।
पूरक परीक्षा जून में होगी
हाईस्कूल के परिणाम घोषित करने के साथ ही पूरक यानी, सप्लीमेंट्री परीक्षा की तारीख भी घोषित कर दी है। पूरक परीक्षाएं 10 जून से शुरू होगी।
यदि कोई गलती है तो यह करें स्टूडेंट्स
अंकसूची में यदि कोई गलती है तो स्टूडेंट्स 3 महीने के भीतर उसे नि:शुल्क सुधार करा सकते हैं। तीन महीने के बाद उन्हें सशुल्क आवेदन करना पड़ेगा।
दमोह का सबसे खराब परफॉरमेंस
पिछले साल के मुकाबले इस साल कक्षा 10वीं का रिजल्ट 5.19 प्रतिशत (रेगुलर) कम रहा है। इस बार 58.10 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं, जबकि पिछले साल 63.29 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल हुए थे। दमोह का परफॉरमेंस सबसे खराब रहा। यहां पर 41.39 प्रतिशत स्टूडेंट्स ही पास हुए हैं। वहीं, 9 जिले ऐसे हैं, जहां 50 प्रतिशत छात्र-छात्राएं भी पास नहीं हुए। सबसे अच्छा परफॉरमेंस नरसिंहपुर जिले का रहा। यहां पर 80.51 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है। ओवरऑल बात करें तो लडक़ों के मुकाबले लड़कियां ज्यादा पास हुई है। 54.35 छात्र और 61.88 छात्राएं पास हुई हैं।
9.65 लाख स्टूडेंट्स ने दी थी परीक्षा
इस साल 9.65 लाख स्टूडेंट्स ने दी परीक्षा थी।इस परीक्षा के लिए प्रदेशभर में कुल 3,868 एग्जाम सेंटर बनाए गए थे। 2024 में 9 लाख 65 हजार हजार छात्रों परीक्षा दी है। इस परीक्षा के लिए प्रदेशभर में कुल 3,868 एग्जाम सेंटर बनाए गए थे।
इनका कहना है
इस बार रिजल्ट में 10वीं में 5.19 प्रतिशत की गिरावट, जबकि 12वीं में 9.21 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।10वीं के परिणाम में गिरावट की समीक्षा की जाएगी, ताकि सुधार किया जा सके।
– रश्मि अरूण शमी, प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा