MP Board Results: छात्रों के लिए आई बड़ी खबर, इस तारीख को आएगा 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट

MP Board Results: अगर आप सब भी एमपी बोर्ड एग्जाम में शामिल हुए थे तो अवश्य रूप से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे होंगे। तो एमपी बोर्ड के रिजल्ट का इंतजार जार रहे तमाम छात्रों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आ चुकी है। बता दे की माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं के बाद अब सबको रिजल्ट का इंतजार है। ऐसे में हमारे पास लगातार यह क्वेशन आ रहे की आखिर में यह रिजल्ट कब आएगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) शीघ्र ही एमपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 के परीक्षा परिणाम घोषित करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार MPBSE हाई स्कूल और इंटर का रिजल्ट मई 2023 के पहले सप्ताह तक जारी होने की संभावना है। हालांकि, बोर्ड ने अभी तक परिणाम को लेकर कोई दिनांक और टाइम घोषित नहीं किया है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट- mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।

Also Read – Gold-Silver Price : सोने-चांदी की कीमत में उछाल, जानें आज गोल्ड-सिल्वर के रेट्स

बोर्ड की तरफ से स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से रिजल्ट जारी करने का समय भी मांगा गया है। ऐसे में कयास लग रहे हैं कि बोर्ड की तरफ से 10वीं का रिजल्ट 30 अप्रैल तक जारी कर दिया जाएगा। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार प्रेस कॉन्फ्रेंस करके रिजल्ट जारी करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान परमार टॉपर्स की भी लिस्ट जारी करेंगे। जो छात्र 10वीं-12वीं के अंक से नाखुश होंगे, वे स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकेंगे। वहीं, जो छात्र दो विषय में या फिर एक विषय में फेल होंगे, वे कंपार्टमेंटल एग्जाम के लिए आवेदन कर सकेंगे।

ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

– सबसे पहले एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
– इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
– रिजल्ट सामने होगा।
– रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।