MP Board Topper: इंदौर के मृदुल पाल ने किया टॉप, 10वीं में 63.29% परीक्षार्थी सफल

MP Board Topper: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) द्वारा कक्षा 10वीं के परिणाम की घोषणा आज कर दी गई है। एमपी बोर्ड में आज दोपहर 12.30 बजे क्लास 10 वीं 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि इस साल हाईस्कूल परीक्षा में 63.29% नियमित परीक्षार्थी एवं 17.11% स्वाध्यायी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

इस बार कक्षा-10 में 254 विद्यार्थियों ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है। टॉप इंदौर के पिंक फ्लॉवर उ.मा. वि. नंदानगर के मृदुल पाल ने किया। उन्होंने 500 में से 494 अंक हासिल किए। इसी तरह इंदौर के ही न्यू पिंक फ्लॉवर की प्राची गडवाल ने 500 में से 493 अंक लाकर दूसरा स्थान हासिल किया। सीधी की कीर्तिप्रभा मिश्रा और नरसिंहपुर की स्नेहा लोधी भी दूसरे स्थान पर रही। तीसरे स्थान पर सात विद्यार्थी रहे। उन्होंने 500 में से 492 अंक हासिल किए। इनमें उमरिया के अनुभव गुप्ता, शाजापुर के अभिषेक परमार, टीकमगढ़ की उन्नति अग्रवाल, छतरपुर की आस्था सिंह, ग्वालियर की राधा साहू और सुदीक्षा कटारे और बालाघाट की प्रिया ठाकरे शामिल हैं।

Also Read – MP Tourism: राजवाड़ा महल की वास्तुकला देख मनमोहित होते है लोग, लकड़ी और पत्थर से बनी है धरोहर

छात्र ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर जाकर अपनी मार्कशीट चेक कर सकते हैं। इस साल बोर्ड ने रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की सूची भी जारी की है। 10वीं का रिजल्ट 63.29% रहा है। जो पिछले साल की तुलना में काफी अच्छा रहा है। हाईस्कूल में कुल 254 स्टूडेंट आए हैं। 10वीं की परीक्षा में 9 लाख 65 हजार परीक्षार्थी बैठे थे।

कक्षा-10 टॉप 5 जिले

नरसिंहपुर (80.29%)
सीहोर (79.00%)
मंडला (78.65%)
अलीराजपुर (76.46%)
डिंडौरी (74.66%)

कक्षा-10 फिसड्डी 5 जिले

टीकमगढ़ (46.78%)
भिंड (47.26%)
दतिया (50.34%)
निवाड़ी (50.92%)
सतना (52.70%)