MP budget 2023 : उम्मीदों का बजट के हाईलाइट्स

MP budget 2023 भोपाल – आज मप्र में शिवराज सिंह सरकार द्वारा अपना चौथा बजट पेश किया गया बजट वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा प्रस्तुत किया गया बजट की शुरुवाती दौर में जहाँ विपक्ष ने घरेलु रसोई गैस के दामो को लेकर हंगामा किया और सदन में गैस सिलेंडर लेकर पहुँचे, और सदन से वाकआउट किया हंगामे की बीच वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट पेश किया

आईये जानते है आज पेश हुए बजट के आपसे जुड़े हुए प्रमुख बिंदु– MP budget 2023

नारी शक्ति के लिए क्या है बजट में

महिलाओं के विकास को गति देने , जन्म से लेकर जीवन पर्यंत तक का पूरा साथ

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना ₹ 8,000 करोड़ महिलाओं को स्वावलंबी एवं समर्थ बनाने के लिए हर महीने ₹ 1000 उनके खाते में डाले जाएंगे।

वृद्धावस्था एवं विधवा पेंशन

समाज की वृद्ध एवं असहाय महिलाओं को आर्थिक सहयोग के रूप में ₹600 प्रतिमाह

का भुगतान किया जाता है। 1.535 करोड़

कन्या विवाह एवं निकाह आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों के विवाह के लिए ₹55 हजार की आर्थिक सहायता दी जाती है। 80 करोड़

मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना कन्या के जन्म होने पर उसकी पोषण एवं शिक्षा की पूरी व्यवस्था करना पहली जिम्मेदारी ₹929 करोड़

महिलाओं के लिए स्वरोजगार महिलाओं को स्वयं का व्यवसाय शुरू करने के लिए ऋण पर ब्याज अनुदान दिया जाता है। ₹ 1,000 करोड़

प्रसूति सहायता प्रसूति सहायता गर्भवती महिला को प्रसव के पहले तथा प्रसय पश्चात प्रसूति सहायता दी जाती है। 400 करोड़

छात्रवृत्ति (गांव की बेटी योजना, प्रतिभा किरण योजना) बेटियों के लिए स्कूल शिक्षा एवं कॉलेज की पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति दी जाती है ₹ 83 करोड़

राष्टीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं महिलाओं को अनुदान का अतिरिक्त ब्याज भुगतान स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लिए गये ऋण पर 2% ब्याज अनुदान ₹ 660 करोड़

मेडिकल चेकअप सुविधा प्रत्येक एक वर्ष में सभी महिलाओं/ बच्चों के लिए मेडिकल चेकअप

युवा शक्ति सपनों को पंख

आत्मनिर्भर बनने की दिशा में युवाओं के बढ़ते कदम,एप्रेन्टिसशिप योजना “युवाओं कोनों में उद्योगों एप्रेन्टिसशिप के लिए स्टायपेंड राशि उपलब्ध कराया जाना 1,000 करोड़

ग्लोबल स्किल पार्क भोपाल में स्किल पार्क निर्माणाधीन, ग्वालियर, सागर, जबलपुर, एवं रीवा में अंतर्राष्ट्रीय कोशल केन्द्र स्थापित किया जाना प्रस्तावित। 450 करोड़ स्वरोजगार योजनाएं 252 करोड़

खेल गतिविधियों को बढ़ावा खेल एवं प्रतिभागियों को बेहतर सुविधाएं देने हेतु 2022 2023 से ढाई गुना बजट का प्रावधान 738 करोड़

शासकीय क्षेत्र में अवसर युवाओं को शासकीय सेवाओं के लिए 1 लाख से अधिक पदों पर रोजगार उपलब्ध करवाया जायेगा

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति युवाओं को स्वरोजगार के लिए बैंक के माध्यम से रियायती ब्याज दर पर कोलेट्रल मुक्त ऋण उपलब्ध कराना 100 करोड़,शहरी आजीविका मिशन युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से स्वरोजगार प्रदान करना 100 करोड़ , पर्यटन क्षेत्र में कौशल विकास पर्यटन प्रशिक्षण संस्थाओं द्वारा स्थानीय लोगों को प्रशिक्षण दिया जायेगा

किसान भाईयों के लिए

ऊर्जा सब्सिडी सिंचाई में विद्युत खपत के लिये सब्सिडी 13,000 करोड़

सहकारी बैंकों को अंशपूंजी डिफाल्टर कृषकों के ऋणों के समाधान हेतु । ₹ 1,500 करोड़

मुख्यमंत्री किसान कल्याण किसानों को सम्मान निधि के रूप में ₹4000 प्रतिवर्ष की आर्थिक सहायता 3,200 करोड़

प्राकृतिक खेती यूनिटी मॉल के माध्यम से प्राकृतिक खेती की उपज को बाजार उपलब्ध कराना ।

फसल बीमा

प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान की भरपाई हेतु ₹2,000 करोड़

मुख्यमंत्री मिलेट मिशन मोटे अनाज को बढ़ावा देने हेतु पशुपालन एवं गौ संवर्धन, आदि 1,491 करोड़

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा मत्स्य पालन के विकास हेतु ₹ 97 करोड़ ,प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं का कम्प्यूटरीकरण पैक्स संस्थाओं का कम्प्यूटरीकरण

शिक्षा के लिए

मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना लगभग 5000 विद्यालयों में कक्षा 12 में सर्वोच्च अंक प्राप्त वाली बालिकाओं हेतु सी.एम राइज ₹3,230 करोड़

उच्च गुणवत्ता एवं सर्वसंसाधन युक्त विद्यालयों की स्थापना पी.एम श्री मौजूदा स्कूलों को आदर्श विद्यलय के रूप में विकसित करना ₹ 277 करोड़

मेडिकल कॉलेज निर्माण 25 चिकित्सा महाविद्यालय को क्रियाशील बनाना₹ 400 करोड़

तकनीकी कॉलेज निर्माण कौशल विकास हेतु संस्थानों का बवन निर्माण ₹ 734 करोड़

उच्च शिक्षा कॉलेज निर्माण विश्वबैंक, रूसा एवं राज्य के संसाधनों में महाविद्यालयों का भवन निर्माण ₹ 687 करोड़

नये नर्सिंग कॉलेजों का निर्माण ₹25 करोड़

मध्यप्रदेश में तीर्थ स्थलों को मिलेगी नई पहचान

एकात्म धाम -350 करोड़

आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास के माध्यम से आचार्य शंकर के जीवन दर्शन के प्रसार एवं आदिगुरु शंकराचार्य की मूर्ति की स्थापना

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना तीर्थ यात्रा वायुयान से भी कराई जाना प्रस्तावित

संत रविदास स्मारक से स्थल के विकास से पर्यटन व रोजगार में वृद्धि

श्री देवी महालोक स्थल के विकास से पर्यटन व रोजगार में वृद्धि

श्री महाकाल महालोकपरिसर के विकास से पर्यटन व रोजगार में वृद्धि

रामराजा लोक स्थल के विकास से पर्यटन व रोजगार में वृद्धि

दिव्य वनवासी राम लोक स्थल के विकास से पर्यटन व रोजगार में वृद्धि

ग्रीन बजट

ग्रीन ऊर्जा से रोशन होता मध्यप्रदेश अंकुर अभियान-

वृक्षारोपण का स्वैच्छिक अभियान38 लाख 62 हजार पौधे

व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी,शासकीय वाहनों का प्रतिस्थापन यथासंभव इलेक्ट्रिक व्हीकल से किया जाना

इंदौर बॉण्ड नगर निगम इंदौर ग्रीन बॉण्ड से 1244 करोड़ की राशी जुटाई गई

सांचीपहला सौर ऊर्जा शहर नवनीकरण ₹1,474 करोड़

वेस्ट टू वेल्थ

ठोस अपशिष्ट प्रबंधन से ऊर्जा उत्पादन

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा-

• मध्यप्रदेश में आगर मालवा (550 मेगावाट), शाजापुर (450 मेगावाट) और नीमच

(500 मेगावाट) में सौर परियोजनाएँ विकसित की जा रही है।

नगरीय विकास

नगरीय विकास के नए कीर्तिमान गढ़ता मध्यप्रदेश अमृत 2.0

जल प्रदाय योजना एवं सीवेज परियोजनाओं के माध्यम से शहरी क्षेत्रों में नागरिकों को मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराना 371 करोड़

प्रधानमंत्री आवास योजना 2.800 करोड़ आवासहीन शहरी परिवारों को सुविधायुक्त आवास उपलब्ध कराना नगरीय निकायों को अनुदान ₹8,385 करोड़

नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं हेतु नगरीय निकायों को अनदान मेट्रो रेल ₹710 करोड़

इंदौर एवं भोपाल में मेट्रो रेल के परिचालन से शहरी परिवहन को सुगम बनाना स्वच्छ भारत 171 करोड़

शहरी क्षेत्रों में शौचालय, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन आदि के माध्यम से शहरों को स्वच्छ रखने की योजना राज्य वित्त आयोग अनुदान 842 करोड़