MP Budget 2025 For Ladli Behna: मध्यप्रदेश में आज मोहन सरकार का दूसरा बजट पेश हुआ। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य “विकसित मध्यप्रदेश” है, जिसका मतलब है कि जनता का जीवन खुशहाल हो और महिलाओं को आत्मगौरव प्राप्त हो। उन्होंने बताया कि मोहन सरकार का यह बजट ‘GYAN’ (गवर्नेंस, यूथ, एग्रीकल्चर, न्यू इनिशिएटिव्स) पर फोकस करता है। बजट में एक बड़ी घोषणा करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि लाड़ली बहना योजना की हितग्राहियों को अब केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना और अटल पेंशन योजना से जोड़ा जाएगा।
इतना ही नहीं, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने आगे कहा कि सरकार जीरो वेस्ट बजट ला रही है। उन्होंने बताया कि 2025-26 का बजट जीरो वेस्ट बजटिंग प्रक्रिया से तय किया गया है, जिससे संसाधनों का अधिकतम और प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया जा सके। बजट भाषण के दौरान उन्होंने कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कि जनजातीय वर्ग के 50 छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए विदेश भेजा जाएगा। जनजातीय बहुल 11,300 से अधिक गांवों का कायाकल्प किया जाएगा, जिसके लिए 200 करोड़ रुपए का बजट तय किया गया है। वहीं जनजातीय क्षेत्रों में सीएम राइज स्कूलों की स्थापना और सुधार के लिए 1,017 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।