MP Budget live भोपाल – मप्र सरकार आज अपना बजट पेश कर रही है और यह बजट बहुत ही ख़ास होने वाला है ,मप्र में पहली बार ई-बजट (पेपरलेस) बजट आया है
मंत्रियों और विधायकों को भी टैबलेट दिए गए हैं,ये बजट लगभग 3.20 लाख करोड़ रुपए का है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरकार के चौथे कार्यकाल का यह अंतिम बजट है|
MP Budget live इस बजट में कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया है और बजट भाषण के बीच विपक्ष बार बार हंगामा कर रहा है ,बजट भाषण के बीच में ही कांग्रेस ने किया वॉकआउट किया और सदन में जय श्री राम और जय महाकाल के नारे लगाये , घरेलु रसोई गैस के दाम बढ़ने के विरोध में कांग्रेस के नेता सदन में LPG सिलेंडर लेकर पहुँचे
MP Budget live बजट के मुख्य बिंदु लाडली लक्ष्मी योजना के लिए 929 करोड़ आरक्षित ,देश को सशक्त करने के लिए कई योजनाएं ,निवेश को आकर्षित करने की कोशिश,जी-20 के लिए पीएम मोदी का आभार, बजट में 1 लाख नई सरकारी नौकरियों का ऐलान, लाडली बहना योजना के लिए 7000 करोड,युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना सरकार की योजना,खेल विभाग के लिए 738 करोड़,योजना क्रियान्वयन में प्रदेश अव्वल ,सीएम राइज स्कूलों के लिए 3230 करोड़,फर्स्ट आने वाली छात्राओं को दी जाएगी स्कूटी,लाडली बहना योजना के लिए 7 हजार करोड़,महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये,सकल घरेलू उत्पाद में एमपी का योगदान 4.8%
MP Budget live योजना/अन्य खर्च : बजट में संभावित प्रावधान
वेतन एवं भत्ते : 80 हजार करोड़
पेंशन : 32 हजार करोड़
ब्याज अदायगी : 34 हजार करोड़
पूंजीगत व्यय : 50 हजार करोड़
बिजली सब्सिडी : 26 हजार करोड़
सोशल इंजीनियरिंग योजनाओं के लिए : 16 हजार करोड़
अनुसूचित जाति वर्ग : 22 हजार करोड़
अनुसूचित जनजाति वर्ग : 32 हजार करोड़
प्रधानमंत्री आवास : 10 हजार करोड़
कृषि (सहकारिता, मछुआ, पशुपालन) : 45 हजार करोड़
सामाजिक पेंशन : तीन हजार करोड़
सड़क-पुल निर्माण : 7500 करोड़
सीएम राइज स्कूल : 1700 करोड़
ऊर्जा : 35000 करोड़
स्वास्थ्य : 10,380 करोड़
लाड़ली लक्ष्मी : एक हजार करोड़
मेधावी विद्यार्थी — एक हजार करोड़
तीर्थदर्शन योजना — 300 करोड़
एससी, एसटी, ओबीसी, घुमक्कड़-अर्द्धघुमक्कड़ छात्रवृत्ति — 250 करोड़
(स्वास्थ्य, ऊर्जा, सामाजिक पेंशन, मेधावी विद्यार्थी योजना, तीर्थदर्शन, कन्या विवाह/निकाह योजना के बजट में वृद्धि संभावित)
खबर लगातार अपडेट की जा रही है