MP Budget: मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार का दूसरा बजट मार्च के पहले सप्ताह में विधानसभा में पेश किया जा सकता है। बजट सत्र की तिथि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के जापान दौरे से लौटने के बाद तय की जाएगी। इसके अलावा, 24-25 फरवरी को भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित होने वाली है, जिसके कारण बजट सत्र 3 मार्च (सोमवार) से शुरू होने की संभावना है। इस बार के बजट में प्रदेश के बुनियादी ढांचे, रोजगार, कृषि और उद्योग को लेकर कई अहम घोषणाएं हो सकती हैं।
वित्तीय वर्ष 2025-26 एक अप्रैल से शुरू होगा, और उससे पहले सरकार को विधानसभा से बजट पारित कराना आवश्यक है।
• बजट सत्र के दौरान विभागवार अनुदान मांगों पर चर्चा होगी।
• इसके बाद विनियोग विधेयक पारित कराया जाएगा, जिसमें लगभग 15 दिन लग सकते हैं।
• बजट पारित होने के बाद इसे राज्यपाल की अनुमति से राजपत्र में अधिसूचित किया जाएगा, जिससे यह आधिकारिक रूप से लागू हो सके।
सरकार को यह प्रक्रिया मार्च के अंत तक पूरी करनी होगी ताकि नया वित्तीय वर्ष बिना किसी बाधा के शुरू हो सके।
मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के विदेश प्रवास से लौटते ही बजट सत्र की तिथि तय कर दी जाएगी।
बजट सत्र की प्रमुख बातें:
• विधायकों को प्रश्न और अन्य प्रस्ताव देने के लिए 25 दिन का समय मिलेगा।
• बजट के साथ-साथ नगरीय विकास एवं आवास विभाग सहित अन्य विभागों के संशोधन विधेयक भी पेश किए जाएंगे।
सरकार इस बजट सत्र में आर्थिक प्रावधानों के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं और सुधारों पर भी चर्चा करेगी।