MP Cabinet: जानिए कैसा होगा मुख्यमंत्री मोहन यादव का मंत्रिमंडल, किन नए और पुराने चेहरों को मिल सकती है जगह

MP Cabinet: मध्य प्रदेश को अब अपना नया मुख्यमंत्री मिल गया है और जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला राज्य के नए डिप्टी सीएम भी बन गए है। ऐसे में मध्य प्रदेश में अब सिरे से शुरुआत होने जा रही है। बता दें भाजपा के कई दिग्गज नेता इस बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि नए CM मोहन यादव के बनने के बाद कैबिनेट में भी इस बार नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं।

जातिगत समीकरणों पर रहेगा जोर

दरअसल, मध्य प्रदेश में भाजपा ने जिस तरह से मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को तय किया गया है, उसमें जातिगत समीकरण पूरी तरह से देखा जा सकता है। इसके अलावा महिला मंत्रियों को भी इस बार मंत्रीमंडल में जगह मिलने के पूरे चांस दिखाई दे रहे हैं। क्योंकि भाजपा की तरफ कई सीनियर महिला विधायक चुनाव जीती हैं, जबकि युवा नेताओं को भी इस बार मंत्रिमंडल में जगह मिलने की पूरी संभावना जाती जा रही है। बताया जा रहा है कि भाजपा नई सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

मंत्रिमंडल में होते हैं 35 चेहरे

बता दें भाजपा ने इस बार अपने 33 मंत्रियों को चुनाव में लड़ने के लिए चुना था था, जिसमें 19 को जीत हासिल हुई है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार चुनाव जीते कई मंत्रियों को मंत्रिमंडल से बाहर रखा जा सकता है जबकि उनकी जगह नए चेहरों को सरकार में शामिल किया जा सकता है।

मालवा-निमाड़ से इस बार कैलाश विजयवर्गीय के साथ-साथ राजेश सोनकर, रमेश मेंदोला, तुलसी सिलावट, राजेंद्र पांडे, ऊषा ठाकुर, महेंद्र हार्डिया, मालिनी गौड़, अर्चना चिटनिस, गायत्री राजे पंवार, हरदीप सिंह डंग, निर्मला भूरिया की दावेदारी मजबूत दिख रही है। इसके अलावा भी बीजेपी कई चौंकाने वाले नामों को जगह दे सकती है।