MP Cabinet: आज यानि सोमवार को मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह होगा। वही यह मोहन सरकार का पहला मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। जानकारी के मुताबिक बता दें यह शपथ ग्रहण दोपहर 3.30 बजे राज भवन में मंत्रियों के साथ होगा। इसे लेकर तैयारियां जोरों पर है। वही खबर के मुताबिक 25 से 28 मंत्री आज यानि सोमवार को शपथ ले सकते हैं।
2 दिन से दिल्ली दौरे पर थे मोहन यादव
जानकारी के मुताबिक बता दे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार की रात को कहा कि कल मध्य प्रदेश के नए मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में होगा। आगे उन्होंने कहा, उनके नेतृत्व में हम फिर से विकास के लिए डबल इंजन सरकार के रूप में आएंगे। वहीं पिछले 2 दिन से मोहन यादव दिल्ली दौरे पर थे। यहां उन्होंने पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई भाजपा के लीडर से मुलाकात की थी। साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार पर लंबा मंथन भी किया। इसके बाद ही मंत्रियों के नाम फाइनल हुए हैं।
राज्यपाल मंकू भाई पटेल से करेंगे मुलाकात
हालांकि आज मोहन यादव सुबह राज्यपाल मंकू भाई पटेल से मिलेंगे। इसके बाद दिल्ली में भाजपा केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात के बाद कैबिनेट के सभी चेहरों के नाम की सूची को अंतिम रूप मिलेगा। जानकारी के मुताबिक बता दें विधायक बनने की लिस्ट में इन मंत्रियों के नाम सबसे आगे है। जिसमें कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, उदय प्रताप सिंह, भूपेंद्र सिंह, रीति पाठक, राकेश सिंह, प्रद्युम्न सिंह तोमर, गोविंद राजपूत, प्रदीप लारिया, तुलसी सिलावट, नारायण कुशवाह, कुंवर सिंह टेकाम, कृष्णा गौर, निर्मला भूरिया इनके अलावा और भी चेहरे मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।