मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला, ग्वालियर मेले में वाहनों पर 50% टैक्स छूट, 11 हजार हेक्टेयर सिंचाई परियोजना को भी मिली हरी झंडी

भोपाल: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार, 13 जनवरी को हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। मंत्रालय में आयोजित इस बैठक में ग्वालियर व्यापार मेले को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया, साथ ही किसानों के हित में एक बड़ी सिंचाई परियोजना पर भी मुहर लगाई गई।

ग्वालियर व्यापार मेले में ऑटोमोबाइल पर टैक्स में भारी छूट

बैठक के दौरान परिवहन विभाग द्वारा प्रस्तुत एक अहम प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी गई। इस प्रस्ताव के तहत, ग्वालियर व्यापार मेला 2026 में बिकने वाले ऑटोमोबाइल पर लगने वाले परिवहन टैक्स में 50 प्रतिशत की बड़ी छूट प्रदान की जाएगी। सरकार को उम्मीद है कि इस फैसले से मेले में वाहनों की बिक्री को प्रोत्साहन मिलेगा और ऑटोमोबाइल सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा।

किसानों को सौगात, 11 हजार हेक्टेयर भूमि होगी सिंचित

कैबिनेट ने खरनार गांव के किसानों को भी एक बड़ी सौगात दी है। बैठक में एक सिंचाई परियोजना को मंजूरी दी गई, जिससे क्षेत्र की 11 हजार हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि को सिंचाई की सुविधा मिलेगी। सरकार का अनुमान है कि इस परियोजना से 10 हजार से अधिक किसान परिवारों को सीधा लाभ पहुंचेगा और क्षेत्र में कृषि उत्पादकता में वृद्धि होगी।

ये निर्णय प्रदेश में व्यापार और कृषि दोनों क्षेत्रों को बढ़ावा देने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।