MP Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में सोमवार, 24 मार्च को विधानसभा में कैबिनेट की बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी और मुख्य प्रस्तावों को कैबिनेट की मंजूरी मिलेगी। यह बैठक खास इसलिए भी है क्योंकि यह विधानसभा बजट सत्र का आखिरी दिन होगा और सरकार के सभी मंत्री इसमें उपस्थित रहेंगे। इससे पहले 18 मार्च को हुई कैबिनेट बैठक में ‘अविरल निर्मल नर्मदा’ योजना को स्वीकृति दी गई थी। यह योजना नर्मदा नदी को स्वच्छ और निर्मल बनाए रखने के उद्देश्य से शुरू की जा रही है, जिसके अंतर्गत नदी के दोनों किनारों पर 10 किलोमीटर तक वृक्षारोपण किया जाएगा। इस योजना पर 124 करोड़ 46 लाख रुपये खर्च होंगे और यह 2025-26 से 2031-32 तक लागू रहेगी।
सरकार ने किसानों को राहत देने के उद्देश्य से समर्थन मूल्य पर तुअर दाल खरीदने का निर्णय लिया है। 2024 की खरीफ फसल के लिए तुअर दाल का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 7550 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। इस निर्णय के तहत सरकार प्रदेश के 43 जिलों के किसानों से कुल 1 लाख 27 हजार मीट्रिक टन तुअर दाल की खरीद करेगी, जिससे उन्हें उचित मूल्य मिल सके और बाजार में स्थिरता बनी रहे।
पशुपालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजना’ को मंजूरी दी है। इस योजना के तहत 191 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। योजना का मुख्य उद्देश्य पशुपालन और डेयरी व्यवसाय से जुड़े लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करना और उन्हें स्वरोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराना है। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी और दुग्ध उत्पादन में वृद्धि होगी।
आयुष्मान भारत योजना को सशक्त बनाने के लिए भोपाल में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। इसके तहत ग्राम झागरिया खुर्द में 4 हेक्टेयर जमीन आवंटित की गई है। यह भूमि नियंत्रण केंद्र (एन.सी.डी.सी.) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार को दी जाएगी। इस भूमि पर स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ी आधारभूत संरचना विकसित की जाएगी, जिससे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और पहुंच में सुधार होगा।