एमपी कांग्रेस के सभी District President दिल्ली तलब

स्वतंत्र समय, इंदौर

मध्य प्रदेश कांग्रेस के सभी जिला अध्यक्षों ( District President  ) को दिल्ली बुलाया गया है। बताया गया कि गुजरात में होने वाले अधिवेशन से पहले राष्ट्रीय राजधानी में बैठक होगी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने 16 साल बाद देशभर के जिला अध्यक्षों की बैठक बुलाई है। इस तीन दिवसीय बैठक के लिए एजेंडा भी तैयार हो गया है। तीन दिन तक पार्टी को मजबूत करने को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। गुजरात में होने वाले अधिवेशन से पहले बैठक बुलाई गई है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के तमाम जिला अध्यक्षों को दिल्ली बुलाया गया है। मध्य प्रदेश सहित देशभर से 750 जिला अध्यक्ष दिल्ली स्थित मुख्यालय में होने वाली बैठक में शामिल होंगे। जहां तीन दिन तक पार्टी को मजबूत करने को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।

16 साल बाद District President की बैठक बुलाई

28 मार्च और 3 अप्रैल को 250-250 जिला अध्यक्षों ( District President ) की बैठक बुलाई गई है। बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पावरफुल बनेंगे। पार्टी आने वाले चुनाव में जिला अध्यक्षों के सुझाव पर प्रत्याशी तय करेगी। आपको बता दें कि दिल्ली ने 16 साल बाद जिला अध्यक्षों की बैठक बुलाई है।

इसी माह होगी नए ब्लाक अध्यक्षों की नियुक्तियां…

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ऐसे नेताओं और कार्यकर्ताओं को खोजना शुरु कर दिया है जो चुनाव लडऩे व जीतने लायक हो। इसी तरह पांच साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद कांग्रेस कमेटी प्रदेश में नए ब्लाक अध्यक्षों की नियुक्तियां करने जा रहा है। इसके लिए उसने नए चेहरे पर ध्यान देना शुरु कर दिया है। जिला कांग्रेस कमेटी ने 22 ब्लाक अध्यक्षों के चयन करने की तैयारी कर रही है। हर पांच साल के लिए नियुक्त होने वाले ब्लाक अध्यक्षों का कार्यकाल पूरा हो चुका है। अब नए ब्लाक अध्यक्षों को लेकर कांग्रेस की प्रक्रिया शुरु हो गई है।

नए नेताओं को मिलेगा मौका

बताया गया है कि कांग्रेस ने पहले ही रणनीति बना ली है की ब्लाक अध्यक्ष उन्हीं नेताओं को बनाया जाएंगा जिन्होंने पूरे साल पार्टी के लिए काम किया है। जबकि ऐसे नेताओं को मौका नहीं मिलेगा जो पूरी तरह से निष्क्रिय रहे और पार्टी के लिए कोई काम किया हो। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी इस समय ब्लाक अध्यक्षों के चयन के लिए प्रदेश के हर जिले से ऐसे नेताओं की जानकारी मांग रहे है जो एक्टिव है। अगले कुछ दिनों में कांग्रेस ब्लाक अध्यक्षों की नियुक्तियां करना शुरु कर देगा।