Troll on social media – एमपी के डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने एक फेंक वीडियों अपनी वाही- वाही लूटने के लिए अपनी सोशल साइट एक्स पर शेयर कर दिया था जिसके बाद डिप्टी सीएम शुक्ल सोशम मीडिया पर ट्रोल हो रहे है। इन्होने रीवा-सिंगरौली रेलमार्ग पर WDP‑4D इंजन के सफल ट्रायल का जो वीडियो शेयर किया था वो कर्नाटक का निकला जिसके बाद सोशल मीडिया पर कंमेंट की भरमार हो गई है।
बिना जानकारी की पोस्ट
डिप्टी सीएम वाही-वाही लूटने के इतने बेसब्र है कि उन्होने बिना जानकारी के ही वीडियो शेयर कर दिया। जबकि यदि इस तरह की कोई रेल सौगात रीवा को मिलती तो कोई आयोजन तो रीवा में भी होता यहां से वह जुड़े होते तो उन्हें भी कार्यक्रम में शामिल होना रहता लेकिन इन तमाम बातों को नजर अंदाज करे डिप्टी सीएम ने वीडियों शेयर किया तो वह सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुए और आम जनता ने उन्हें खूब खरी- खोटी सुना डाली
ट्रेन का डाला था वीडियों
के डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने एक train trial का वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया था। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया था कि विंध्य में विकास की नई रफ्तार ! रीवा-सिंगरौली रेलमार्ग पर WDP‑4D इंजन ने सफल ट्रायल पूर्ण हुआ । लेकिन ये वीडियो रीवा-सिंगरौली रेल मार्ग का नहीं था। जिसके बाद अब डिप्टी सीएम एक्स पर ट्रोल हो रहे हैं। ट्रोल होने के बाद डिप्टी सीएम के एक्स से इस वीडियो को डिलीट कर दिया है।
विकास की नई रफ्तार था बताया
Troll on social media में डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने 8 जून को सुबह 11 बजकर 36 मिनट पर अपने एक्स अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें नई रेल लाइन पर ट्रेन तेज रफ्तार से गुजरती दिख रही है। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है- विंध्य में विकास की नई रफ्तार! रीवा-सिंगरौली रेलमार्ग पर WDP‑4D इंजन ने सफल ट्रायल पूर्ण किया। यह केवल एक तकनीकी उपलब्धि नहीं, बल्कि विंध्य क्षेत्र के विकास की दिशा में एक सशक्त संकेत है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन एवं माननीय मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 जी के नेतृत्व में निरंतर विकसित हो रहे विंध्य क्षेत्र की कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने में यह कार्य महत्वपूर्ण साबित होगा।
कर्नाटक में ट्रेन रन ट्रायल का था वीडियो
जो वीडियो डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने शेयर किया है वो दरअसल मध्यप्रदेश का है ही नहीं ये वीडियो कर्नाटक के कुष्ठगी से लिंगनबंदी के बीच बनी रेल लाइन का है जिस पर 28 मार्च को ट्रेन ट्रायल हुआ था। ये वीडियो The Railway Explorer नाम के यू-ट्यूब चैनल पर दो महीने पहले CRS Speed Trial + Dust Storm | Gadag-Wadi section | Kushtagi-Linganabandi CRS नाम से पहले ही पोस्ट किया चुका था।