MP Elections 2023: इस साल के अंत में देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इन राज्यों में मध्य प्रदेश भी शामिल है, जहां पर चुनाव होने हैं. इस चुनावी साल में भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाली जा रही पांच अलग-अलग जन आशीर्वाद यात्रा में से एक जन आशीर्वाद यात्रा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गढ़ सीहोर जिले में निकल रही है.
जानकारी के अनुसार ये जन आशीर्वाद यात्रा जिले की चारों ही विधानसभा जिनमें सीहोर, बुदनी आष्टा और इछावर से होकर निकलेगी. एमपी के चुनाव प्रचार में बीजेपी के लिए केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी शामिल रहेगी. बता दें बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा 16 सितंबर को सीहोर जिले में आ जाएगी. जन आशीर्वाद यात्रा यहां से बिलकिसगंज के लिए रवाना होगी. शाम 6 बजे बरखेड़ी में रथ सभा होगी, शाम 7 बजे बिलकिसगंज में मंच सभा का आयोजन होगा. यहां से जन आशीर्वाद यात्रा सीएम शिवराज सिंह चौहान की बुदनी विधानसभा के लिए रवाना होगी, जहां भैरुंदा में रात्रि विश्राम होगा.
4 आमसभा, 3 रथ सभा
सीहोर जिले के आष्टा, सीहोर और इछाव विधानसभा में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान 4 जनसभा, जबकि 3 रथ सभा का आयोजन किया जाएगा. शेष स्थानों पर रोड-शो ही आयोजित होगा. सीहोर विधानसभा क्षेत्र के बड़ा बाजार में जनसभा का आयोजन किया गया है. इस आमसभा में सीएम शिवराज सिंह चौहान जनसभा को संबोधित करेंगे. रथ यात्रा आष्टा, सीहोर और इछावर की 12 गांवों को कवर करेगी. यात्रा बिलकिसगंज, बरखेड़ी, गुड़भेला, सोंडा, अमलाहा, भीलखेड़ी, कोठरी, बैदाखेड़ी, मैनाकिलेरामा, मुंदीखेड़ी, हकीमाबाद, चक्की जोड़, कुमड़ावदा जोड़ में जन आशीर्वाद मांगेंगी.
बता दें जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान 14 से 21 सितंबर के बीच मध्यप्रदेश के दौरे पर दो केन्द्रीय मंत्री व दो प्रदेशों के सीएम भी मध्यप्रदेश आएंगे. 14 सितंबर को केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ग्वालियर व शिवपुरी जिले में आएंगे. वहीं 16, 17 व 18 सितंबर को सीएम हेमंत विश्वास सरमा शामिल होंगे. 21 सितंबर को छतरपुर में आयोजित जन आशीर्वाद यात्रा में सीएम पुष्कर सिंह धामी शामिल होंगे. जबकि 17 सितंबर को देवेन्द्र फडणवीस डिप्टी सीएम पन्ना और छतरपुर में आयोजित जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होंगे.