MP Election 2023: सीएम शिवराज के ‘बहुत याद आऊंगा’ वाले बयान पर कमलनाथ का तंज, कहा – ‘याद तो आएंगे लेकिन…’

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) को लेकर सियासी बाजार पूरी तरह से गर्म हो गया है. भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों जनता को साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है. प्रदेश में लगातार दोनों पार्टियों के शीर्ष नेताओं का दौरा हो रहा है. साथ ही सूबे के दो मुख्य पार्टी बीजेप और कांग्रेस में जुबानी जंग और भी तेज होती है जा रही है. इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के एक बयान की चर्चा सियासी गलियाों में हर तरफ हो रही है. दरअसल बुधनी में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि जब मैं चला जाऊंगा तो बहुत याद आऊंगा. वहीं उनके इस बयान पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने तंज कसा है.

चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं मुख्यमंत्री शिवराज चौहान कुछ ज्यादा ही भावुक होते जा रहे हैं। कुछ दिन पहले ब्यूरोक्रेसी से विदाई के चर्चे के बीच उनका एक और बयान सामने आया है। यह बयान शिवराज चौहान ने अपनी विधानसभा बुदनी के लाडकुई में महिलाओं के बीच दिया है। उन्होंने कहा है कि “मैंने देश में राजनीति की परिभाषा बदली है.. बहनों आपको राजनीति में मेरे जैसा भाई अब नहीं मिलेगा। आपलोग मुझे याद करेंगी जब मैं नहीं रहूंगा” वहीं उनके इस बयान पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने तंज कसा है.

Also Read – MP Election 2023: पीएम मोदी पहुंचे ग्वालियर, मध्य प्रदेश के लोगों देंगे बड़ी सौगात, एक यात्रा से 34 सीटों पर फोकस

कमलनाथ ने कसा तंज

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि बहुत यादें आयेगें उनके झूठ और घोषणा के लिए. इसके साथ ही उन्होंने शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने कानून व्यवस्था को खत्म कर दिया है.

दिग्विजय सिंह ने भी साधा निशाना

कमलनाथ के अलावा पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा. दिग्विजय सिंह ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने हार स्वीकार कर ली है तभी ऐसा बयान दे रहे हैं. हम संविधान बचाने और देश बचाने के लिए लड़ रहे हैं. जुर्म करने वालों को भाजपा का सरंक्षण प्राप्त है.

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को सीहोर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसा भैया मिलेगा नहीं, जब मैं चला जाऊंगा तब बहुत याद आऊंगा। शिवराज के इस बयान के राजनीतिक गलियारों में कई मायने निकाले जा रहे है। केंद्रीय मंत्रियों और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव को चुनावी मैदान में उतारने के बाद बीजेपी में मुख्यमंत्री फेस बदलने की संभावना जताई जा रही है।

बता दें भाजपा की अपनी दूसरी सूची में तीन केंद्रीय मंत्री समेत सात सांसदों को टिकट दिया गया है। इसमें तीन नेता मुख्यमंत्री पद के दावेदार है। यहीं वजह है कि सीएम शिवराज का तीन सूची में नाम नहीं आने से उनको लेकर तरह तरह के अटकलें लगाई जा रही है। अब सीएम के बयान ने इस चर्चा को और हवा दे दी है।