MP Election 2023: मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) को लेकर सियासी बाजार पूरी तरह से गर्म हो गया है. भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों जनता को साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है. प्रदेश में लगातार दोनों पार्टियों के शीर्ष नेताओं का दौरा हो रहा है. इसी कड़ी में आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Tour in MP) गांधी जयंती पर फिर से एमपी के दौरे पर आए है. बता दें कि पीएम मोदी का पिछले 7 महीने में ये 7वां दौरा है. आज ग्वालियर (PM Modi in Gwalior) से पीएम प्रदेश वासियों को कई सौगात देंगे. इसके अलावा कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी देंगे.
पीएम मोदी देंगे ये बड़ी सौगात
– प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत 2 लाख आवासों में गृह प्रवेश. शहरी क्षेत्र में 1355 आवास में प्रवेश व अन्य इकाइयों का लोकार्पण.
– राष्ट्रीय राजमार्ग की 6 परियोजनाएं का शिलान्यास. यह परियोजना 145 किमी लंबी है.
– इंदौर शहर में मल्टी मॉडल लॉजिस्टक पार्क, आइआइटी छात्रावास पीओडी व अन्य भवनों का निर्माण का भूमिपूजन.
– उज्जैन में एकीकृत औद्योगिक टाउनशिप व रतलाम टर्मिनल का लोकार्पण.
– मानपुर ग्वालियर में इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के 60 हजार मीट्रिक टन वॉटलिंग प्लांट का लोकार्पण.
– प्रदेश के दिल्ली बड़ोदरा एक्सप्रेस वे (कुल लंबाई 244.50 किमी) का लोकार्पण किया जाएगा.
– विदिशा, बैतूल, कटनी, बुरहानपुर, नरसिहंपुर, दमोह, आगर मालवा, शाजापुर, ग्वालियर में 50 बिस्तरों की संख्या वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक के निर्माण का शिलान्यास किया जाएगा.
Also Read – कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, महंगाई भत्ते में होगी 3 फीसदी तक बढ़ोतरी, इस तरह मिलेगा लाभ, जानें नया अपडेट
4500 जवान रहेंगे तैनात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात है. पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा साढ़े चार हजार से अधिक अधिकारी-पुलिस जवान संभालेंगे, तो वहीं 350 सीसीटीवी कैमरों से विशेष निगरानी रखी जाएगी. प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों को वर्दी के साथ सादे कपड़े भी लाने के लिए कहा गया है. इन पुलिसकर्मियों को सादे में कपड़े में भी तैनात किया जाएगा.
पीएम का पिछले 7 महीने में ये सातवां दौरा है. इसके बाद 05 अक्टूबर को फिर से पीएम मोदी एमपी के दौरे पर रहेंगे. बता दें की प्रधानमंत्री का ये सात महीने में आठवां दौरा होगा. पीएम 5 तारीख को जबलपुर और छतरपुर के दौरे पर रहेंगे. इसके अलावा बता दें कि बुंदेलखंड का बीते दो महीनों में पीएम का ये तीसरा दौरा होगा. छतरपुर में पीएम केन-बेतवा लिंक परियोजना अंतर्गत बनने वाले दौधन बांध के निर्माण की आधारशिला रखेंगे.