MP Election: कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर कसा तंज, जारी किया आरोप पत्र, कहा – प्रचार, अत्याचार और भ्रष्टाचार अब MP की पहचान

MP Election: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले नया मोड़ आ गया है. बीजेपी की ओर से प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी करने के बाद कांग्रेस ने शुक्रवार को शिवराज सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया है. कांग्रेस ने इस आरोप पत्र में दलित और आदिवासियों पर अत्याचार समेत कई भ्रष्टाचार समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पर सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर कई आरोप लगाए हैं.

शिवराज सरकार पर कमलनाथ के आरोप

भोपाल में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आरोप लगाया कि प्रचार, भ्रष्टाचार और अत्याचार आज मध्य प्रदेश की पहचान बन चुकि है. उन्होंने कहा कि शिवराज अब ठगराज बन गए हैं.उनकी सरकार ने सबको ठगा है, चाहें वो व्यपारी हो या युवा हो या किसान या सरकारी कर्मचारी. उनकी नियत और निति ठगने की है.

कमलनाथ ने आरोप लगाया कि शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने तो महाकाल को भी नहीं छोड़ा. उन्होंने कहा कि किसी राज्य में इनवेस्टमेंट की डिमांड नहीं की जाति है, उसे अट्रैक्ट किया जाता है. लेकिन मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के कारण निवेश नहीं आ पा रहा है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार प्रदेश में इतना आम हो गया है कि सभाओं में मैं लोगों से पूछता हूं कि भ्रष्टाचार के बारे में तो लोग चिल्लाकर बताते हैं कि ‘पैसे दो,काम लो’. उन्होंने कहा कि मैं जहां भी जाता हूं, इसी तरह की बातें सुनने को मिलती हैं.

Also Read – Aadhar Card बने हो गए हैं 10 साल? तो सबसे पहले करवा लें ये काम, यहां देखें पूरी प्रोसेस

लगाए ये भी बड़े आरोप

पीसीसी चीफ ने वल्लभ भवन दलालों का अड्डा बनाने के आरोपों पर कहा कि वल्लभ भवन में CCTV है सब रिकॉर्ड होता है. 4 सालों में जांच क्यों नही की? शिवराज सरकार ने इन्वेस्टमेंट समिट क्यों नहीं घोषित किया. कमलनाथ ने कहा कि 2018 में सरकार बनने के बाद हमने विकास पर फोकस किया. घोटाले की जांच नहीं की. इस बार सरकार बनने के बाद घोटाले की जांच के सवाल पर कमलनाथ बोले- अब कमलनाथ 2018 का नहीं 2023 का मॉडल है.