MP Election: तारीखों के एलान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- मध्य प्रदेश ही नहीं पांचों राज्यों में बनाएंगे सरकार, राजनीति में कोई ज्योतिष नहीं

MP Election: चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है. इन चुनावों के लिए तैयारी लगभग 6 महीने से चल रही थी. इसमें मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम, और तेलंगाना शामिल हैं. इसी कड़ी में सोमवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि “निर्वाचन आयोग के निर्णय का पूरी तरह से पालन किया जाएगा. इसी के साथ ही कांग्रेस से राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला के पांच में से चार राज्यों में सरकार बनाने के दावे पर सिंधिया भी सिंधिया बयान दिया.

विधानसभा चुनाव की औपचारिक रूप से घोषणा किए जाने पर उन्होंने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि मध्य प्रदेश सहित सभी पांच राज्यों के मतदाता जो कि भगवान स्वरूप होते हैं, वह मतदाता भारतीय जनता पार्टी के विकास और प्रगति देश के वर्चस्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के प्रति जन सेवा की भावना को देखते हुए पूर्ण आशीर्वाद देगा. मैं दिल की गहराइयों से मध्य प्रदेश की जनता और पांचो प्रदेश की जनता की ओर से यह कामना करता हूं.”

Also Read – बुजुर्ग पेंशनर्स के लिए खुशखबरी, अब घर पर ही इस आसान तरीके से बनेगा डिजिटल जीवन प्रमाण

‘चुनाव आयोग के हर निर्णय का करेंगे पालन’

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर हवाई अड्डे पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान सिंधिया ने कहा, “चुनाव आयोग जो भी निर्णय लेगा हम उसका पालन करेंगे क्योंकि लोकतंत्र में सबसे बड़ा दान मतदान होता है. और इस और मुझे पूरी उम्मीद है कि प्रदेश सहित पांचो राज्य के लोग भारतीय जनता पार्टी को अपना आशीर्वाद देंगे.”

दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना

वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्द कहने पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दिग्विजय सिंह को जवाब दिया है. उन्होंने कहा, “जिनकी विचारधारा सच के साथ नहीं बल्कि अपने साथ हो, कुर्सी के साथ सदैव रही है, वह राष्ट्र स्तरीय नेता जो आज भारत के साथ ही विश्व पटल पर उभर रहे हैं, उनके प्रति दुर्भावना रखते हैं. मुझे विश्वास है कि ऐसे लोगों को प्रदेश और देश की जनता करारा जवाब देगी.”