Employees को अगले महीने मिलेगी एरियर की पहली किस्त

स्वतंत्र समय, भोपाल

एडवांस में मिली सैलरी से दीपावली की बढ़ी जगमगाहट के बाद प्रदेश के 7.50 लाख कर्मचारियों ( Employees ) की होली का रंग भी चटक रहेगा। इसकी वजह है होली तक हर महीने मिलने वाली एक्स्ट्रा सैलरी। सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में हुई बढ़ोतरी के बाद नौ महीने की बकाया राशि का केल्कुलेशन भी कम्पलीट कर लिया है। बकाया एरियर्स की पहली किस्त दिसंबर की सैलरी के साथ ही मिल जाएगी।

Employees का महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2024 से चार प्रतिशत बढ़ाया

जानकारी के अनुसार राज्य शासन प्रदेश के साढ़े सात लाख कर्मचारियों ( Employees ) का महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2024 से चार प्रतिशत बढ़ा दिया है। आयुक्त कोष एवं लेखा ने भी इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। इसके तहत कर्मचारियों को 4 समान किस्तों में एरियर दिया जाएगा। दिसबंर से मार्च तक चारों किस्तों का भुगतान कर दिया जायेगा। नई केल्कुलेशन शीट के आधार पर सभी को अगले महीने बढ़ा हुआ वेतन मिल सकेगा। एरियर बनाने के लिए ‘पे-रोल एरियर केल्कुलेशन’ (इंटरनल प्रोसेस) को अपनाया जाएगा।