स्वतंत्र समय, भोपाल
कुशाभाऊ ठाकरे सभागार परिसर में सोमवार को पुलिस बैंड ( Police Band ) की विशेष प्रस्तुति का आयोजन किया गया। पुलिस बैंड ने अपनी अद्वितीय धुनों और लयबद्ध प्रदर्शन से मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल हुए। उन्होंने पुलिस बैंड की प्रस्तुति पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि हर जिले में पुलिस बैंड है। फील्ड में अच्छा काम करने वाले अधिकारियों को इनाम का प्रावधान है। इसमें और बढ़ावा देने की जरूरत है। इस पर काम किया जा रहा है। इस दौरान सीएम ने कोविड काल को याद कर पुलिस के योगदान की सराहना की। बैंड वादकों को 10 हजार रुपए प्रति व्यक्ति को देने की भी घोषणा की।
हर जिले में Police Band की थी कल्पना
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ‘स्वर मेघ’ कार्यक्रम में आज अद्भुत प्रस्तुति हुई है। पुलिस कर्मियों ने देशभक्ति-जनसेवा के ध्येय वाक्य को अपनी आत्मा में उतारकर दिन-रात सुरक्षा और सेवा में लीन रहने का कार्य किया है। इसके लिए मध्यप्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों को मैं सैल्यूट करता हूं और बधाई देता हूं। धीरे-धीरे हमारे सभी जिलों के पुलिस बैंड ( Police Band ) का गठन किया जाए। प्रत्येक जिले में पुलिस बैंड की स्थापना बहुत कठिन और चुनौतीपूर्ण कार्य था, लेकिन पुलिस की इच्छाशक्ति से यह कार्य सफल हुआ है।
आजादी के बाद हर जिले में था पुलिस बैंड
मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के समय में अधिकांश जिलों में पुलिस बैंड हुआ करता था, लेकिन जैसे-जैसे पुलिसकर्मी रिटायर हुए, वैसे-वैसे पुलिस बैंड का अभाव बढ़ता गया। यह हमारे लिए चुनौती का विषय था। हमने यह प्रयास किया कि 15 अगस्त 2024 तक हमारे हर जिले में पुलिस बैंड प्रस्तुति दे।