MP Exit Poll Results: मध्य प्रदेश में कमल या फिर कमलनाथ? जानें,सर्वे के मुताबिक किसकी बन रही सरकार

MP Exit Poll Results: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान हुआ था। अब 3 दिसंबर को मतगणना होनी है जिसके लिए सभी को बेसब्री से इंतजार है। सभी का मन यह जानने को बेचैन है कि इस बार आखिर मध्यप्रदेश में किसकी सरकार बनेगी कमल या फिर कमलनाथ की? तो इसी बेचैनी को थोड़ा कम करने के लिए हम अलग-अलग अलग-अलग न्यूज एजेंसियों के द्वारा कुछ सर्वे लेकर आए हैं जिनसे आप यह अंदाजा लगा सकते हैं, कि इस बार किसकी सरकार बनेगी, तो चलिए समझते हैं।

रिपब्लिक भारत के सर्वे के मुताबिक
भाजपा को 118-130 सीटें
कांग्रेस को 97-160 सीटें
अन्य को दो सीटें

TV9 भारतवर्ष के सर्वे के मुताबिक
बीजेपी को 106-116 सीटें
कांग्रेस को 111-121 सीटें

इंडिया टुडे के सर्वे के मुताबिक
भाजपा को 118-130 सीटें
कांग्रेस को 97-107 सीटें
अन्य को 0-2 से दो सीटें

जन्म की बात एजेंसी के सर्वे के अनुसार मध्य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच अच्छा तकरार देखते को मिल रहा है।