मध्य प्रदेश के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। केंद्र सरकार जल्द ही फसल बीमा योजना की राशि किसानों के खातों में भेजने जा रही है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की कि 11 अगस्त को मध्यप्रदेश के 25 लाख किसानों को फसल बीमा योजना के तहत 1156 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना में कुल 3200 करोड़ रुपये का वितरण किया जाएगा, जिससे किसानों को आर्थिक मजबूती मिलेगी।
रायसेन में रेल कोच फैक्ट्री का भूमिपूजन
रविवार को रायसेन जिले के उमरिया गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ग्रीनफील्ड रेल कोच निर्माण केंद्र का भूमिपूजन किया। इस मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री और विदिशा सांसद शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे। उन्होंने मंच से औद्योगिक विकास, किसानों के हितों और देश की सुरक्षा से जुड़ी कई घोषणाएं कीं।
उमरिया को औद्योगिक हब बनाने का लक्ष्य
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उमरिया को 1800 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक सौगात मिली है। उन्होंने संकल्प लिया कि इस क्षेत्र को एक आदर्श औद्योगिक हब में विकसित किया जाएगा। उनका कहना था कि आने वाले वर्षों में उमरिया ऐसा क्षेत्र बनेगा जिसकी देशभर में मिसाल दी जाएगी।
किसानों के हित सर्वोपरि
कृषि मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसान-नीति पर जोर देते हुए कहा कि भारत किसी भी ऐसे अंतरराष्ट्रीय समझौते पर हस्ताक्षर नहीं करेगा, जिससे किसानों या देश का नुकसान हो। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी सरकार में किसान, मछुआरे और पशुपालक पूरी तरह सुरक्षित हैं और सरकार हमेशा उनके हितों को प्राथमिकता देती है।
स्वदेशी आंदोलन और अर्थव्यवस्था पर जोर
आर्थिक मोर्चे पर बोलते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारत वर्तमान में दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और जल्द ही इसे तीसरे स्थान पर लाने का लक्ष्य है। उन्होंने इस लक्ष्य को स्वदेशी उत्पादों और उद्योगों को बढ़ावा देकर हासिल करने का आह्वान किया। उनका कहना था कि हर भारतीय को स्वदेशी अपनाना चाहिए, जिससे देश की अर्थव्यवस्था और मजबूत होगी।