हैदराबाद समिट में MP को मिली बड़ी सौगात, 36,600 करोड़ निवेश से खुले 27,800 रोजगार

हैदराबाद में आयोजित इंटरैक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट अपॉर्च्युनिटीज इन मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने देश और दुनिया के प्रमुख उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश में निवेश के विशाल अवसरों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अपार संभावनाओं से भरा मध्यप्रदेश निवेशकों का स्वागत करता है। इस आयोजन में प्रदेश को कुल 36,600 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिनसे लगभग 27,800 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।

निवेश नीति और संभावनाओं पर मुख्‍यमंत्री का फोकस

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार निवेशकों के लिए लगातार अनुकूल माहौल तैयार कर रही है। प्रदेश में लागू 18 नई निवेश नीतियाँ उद्योगों को आकर्षित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो सरकार नीतियों की सीमा से बाहर जाकर भी उद्योगों को हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी।

CM यादव ने यह भी बताया कि प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए सरकार और उद्योग जगत मिलकर भविष्य की दिशा तय कर रहे हैं। सभी के संयुक्त प्रयासों से प्रदेश और देश दोनों की प्रगति सुनिश्चित होगी।

तेलंगाना-मध्यप्रदेश की साझेदारी को ‘हीरा-मोती’ की जोड़ी बताया

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में तेलंगाना और मध्यप्रदेश के संबंधों को विशेष रूप से रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि जैसे मध्यप्रदेश देश का एकमात्र राज्य है जहां से हीरा निकलता है, वैसे ही तेलंगाना के मोती विश्व प्रसिद्ध हैं। इसलिए दोनों राज्यों की साझेदारी हीरा-मोती की जोड़ी जैसी मजबूत है।

उन्होंने कहा कि हैदराबाद एक ऐसा शहर है जो भविष्य की संभावनाओं को पहले से समझ लेता है और इसी विश्वास के साथ वे यहां निवेशकों के साथ नई साझेदारी की डोर जोड़ने आए हैं।

प्रदेश में बड़े औद्योगिक प्रोजेक्ट्स को मिली रफ्तार

  • मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्यप्रदेश में रक्षा, ऊर्जा, रेल कोच निर्माण और कृषि तकनीक जैसे क्षेत्रों में बड़े निवेश तेजी से आकार ले रहे हैं।
  • बीईएमएल को 18,000 करोड़ रुपये की रेल कोच निर्माण इकाई के लिए भूमि आवंटित की जा चुकी है।
  • प्रदेश में डिफेंस टेक्नोलॉजी में बड़े प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं।
  • नीमच के चंबल नदी क्षेत्र में देश का सबसे बड़ा हाइड्रा पावर पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट बनाया जा रहा है, जो आगामी दो वर्षों में पूर्ण होगा।
  • सरकार निवेशकों को उनके प्रत्येक संकल्प को पूरा करने का भरोसा दे रही है।

36,600 करोड़ रुपये के प्रस्ताव, कई सेक्टर होंगे लाभान्वित

सेशन के दौरान मुख्यमंत्री ने 10 कंपनियों के प्रतिनिधियों से व्यक्तिगत चर्चा की। इन चर्चाओं के बाद कुल 36,600 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले। प्रमुख प्रस्ताव इस प्रकार हैं—

  • एजीआई ग्रीनपैक – पैकेजिंग इंजीनियरिंग: 1,500 करोड़
  • एक्सिस एनर्जी वेंचर्स – नवीकरणीय ऊर्जा: 29,500 करोड़
  • अनंत टेक्नोलॉजीज – एयरोस्पेस: 1,000 करोड़
  • ऑटोमेटस्की सॉल्यूशंस – आईटी सेक्टर: 1,000 करोड़
  • कोलाबेरी इंक – फार्मा एवं ट्रेडिंग: 1,000 करोड़
  • डर्माक्योर फार्मास्युटिकल्स – नवीकरणीय ऊर्जा व आईटी: 150 करोड़
  • विंडपोनिक्स इंडिया – नवीकरणीय ऊर्जा व कृषि: 280 करोड़
  • विंटेज कॉफी एंड बेवरेजेस – फूड प्रोसेसिंग: 1,100 करोड़
  • विश्वनाथ प्रोजेक्ट्स लिमिटेड – अधोसंरचना: 350 करोड़
  • वुमेनोवा एग्रो फूड पार्क – फूड प्रोसेसिंग: 720 करोड़