MP Global Investment Tour: मुख्यमंत्री मोहन यादव 13 से 19 जुलाई तक दुबई और स्पेन में करेंगे निवेश संवाद, अंतरराष्ट्रीय मंच पर पेश करेंगे मध्यप्रदेश की ताकत

MP Global Investment Tour: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 13 से 19 जुलाई तक दुबई और स्पेन की आधिकारिक विदेश यात्रा पर रहेंगे। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में निवेश की संभावनाओं को खोजना और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मध्यप्रदेश की औद्योगिक छवि को मजबूत करना है। यह दौरा प्रदेश सरकार की निवेश केंद्रित नीति और “उद्योग एवं रोजगार वर्ष 2025” के संकल्प के तहत हो रहा है।

दुबई में बिजनेस नेताओं से उच्चस्तरीय बैठकें

मुख्यमंत्री यादव अपनी यात्रा की शुरुआत दुबई से करेंगे, जहां वे इंडियन बिजनेस एंड प्रोफेशनल काउंसिल (IBPC) के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इस बैठक में वे मध्यप्रदेश की निवेश नीति, औद्योगिक आधारभूत संरचना, लॉजिस्टिक्स सुविधाएं और Ease of Doing Business पर प्रस्तुतीकरण देंगे। इसके अलावा लुलु इंटरनेशनल ग्रुप, लैंडमार्क ग्रुप और नखील ग्रुप जैसी ग्लोबल कंपनियों के साथ लॉजिस्टिक्स पार्क, वेयरहाउसिंग, रिटेल चेन नेटवर्क और रियल एस्टेट इंफ्रास्ट्रक्चर में संभावित निवेश पर चर्चा की जाएगी।

स्पेन में ग्रीन मोबिलिटी और टेक्सटाइल सेक्टर पर फोकस

मुख्यमंत्री 16 जुलाई से 19 जुलाई तक स्पेन के दौरे पर रहेंगे। बार्सिलोना में वे ऑटोमोबाइल और ग्रीन मोबिलिटी टेक्नोलॉजी में अग्रणी कंपनियों से सीधा संवाद करेंगे। इसके अलावा टेक्सटाइल, गारमेंट और डिजाइन क्षेत्र में काम कर रही वैश्विक कंपनियों के साथ बैठकें की जाएंगी। इन बैठकों का उद्देश्य प्रदेश के पीएम मित्र पार्क, ODOP प्रोजेक्ट्स और वर्धमान जैसे टेक्सटाइल क्लस्टर्स को अंतरराष्ट्रीय निवेश से जोड़ना है।

पर्यटन और हेरिटेज हॉस्पिटैलिटी को मिलेगा बढ़ावा

स्पेन दौरे के दौरान मुख्यमंत्री का ध्यान पर्यटन और हेरिटेज हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की संभावनाओं पर भी रहेगा। मध्यप्रदेश की ऐतिहासिक धरोहर, धार्मिक पर्यटन, और जंगल सफारी जैसे क्षेत्रों को लेकर निवेशकों को आकर्षित करने की कोशिश की जाएगी। इसके ज़रिए प्रदेश में पर्यटन आधारित रोजगार के नए अवसर भी खुल सकते हैं।

पूर्व यात्राओं से मिले निवेश प्रस्तावों की पृष्ठभूमि

इससे पहले नवंबर 2024 में मुख्यमंत्री इंग्लैंड और जर्मनी की यात्रा पर गए थे। वहां उन्होंने “इंटरैक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट अपॉर्च्युनिटीज इन एमपी” का आयोजन किया था, जिसके बाद प्रदेश को 77,440 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए थे। इसी क्रम में जनवरी 2025 में उनके जापान दौरे से हेल्थ टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल, एडवांस मैन्युफैक्चरिंग और यूनिवर्सिटी लिंकेज जैसे क्षेत्रों में सकारात्मक माहौल बना था।

‘उद्योग एवं रोजगार वर्ष 2025’ की दिशा में बड़ा कदम

प्रदेश सरकार ने वर्ष 2025 को ‘उद्योग एवं रोजगार वर्ष’ घोषित किया है। इस लक्ष्य की दिशा में मुख्यमंत्री की यह विदेश यात्रा निर्णायक साबित हो सकती है। दुबई और स्पेन में संभावित निवेश समझौतों से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।