MP को मिली पहली वंदे भारत, PM मोदी ने रानी कमलापति स्टेशन से ट्रैन को दिखाई हरी झंडी, देखें तस्वीरें

आज राजधानी भोपाल में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे। दरअसल, यहां उन्होंने मध्यप्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर भोपाल से हरी झंडी दिखाई। जानकारी के लिए बता दें उनकी अगवानी स्टेट हैंगर पर राज्यपाल एवं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की। जिसके बाद PM मोदी कार्यक्रम स्थल की और रवान हुए।

जानिए कब से शुरू कर सकेंगे सफर

naidunia

भोपाल में शुरू होने वाली वंदे भारत ट्रेन में आम आदमी 3 अप्रैल से सफर कर सकेंगे। वही बात अगर ट्रेन की स्पीड की करी जाए तो 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यह ट्रेन चलती है जिसका ट्रायल पहल हो चुका है। अभी तक भोपाल से दिल्ली का सफर तय करने में पूरे 11 घंटे का समय लगता था वही अब मात्र 7 घंटे 30 मिनट में वंदे भारत ट्रेन इस सफर को पूरा करेगी।

Also Read – Pancard Update: तुरंत दौड़कर पैन कार्ड धारक कराएं यह काम, नहीं तो हो जाएगी 6 महीने की जेल

बुकिंग का दौर हुआ चालू

छवि

जानकारी के लिए बता दें भोपाल से दिल्ली जाने वाले यात्री इस ट्रेन में सफर करने के लाइट टिकट की बुकिंग कर सकते है। अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इस ट्रेन की सीटें 180 डिग्री तक रोटेट हो जाती हैं। इसके अलावा ट्रेन की सुरक्षा को देखते हुए इसमें सीसीटीवी और गार्ड व ड्राइवर से बात करने की सुविधा दी गई है। इस ट्रेन के दरवाजे स्लाइडिंग दरवाजे हैं जो ऑटोमैटिकली खुलते और बंद होते हैं।

छवि

पीएम मोदी ने इंदौर मंदिर हादसे पर जताया दुख

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन से पहले इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हुए हादसे पर दुख जताया। उन्होंने कहा, मैं इंदौर मंदिर में रामनवमी पर जो हादसा हुआ, उस पर अपना दुख व्यक्त करता हूं। इस हादसे में जो लोग असमय हमें छोड़ गए, उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं। उन परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। जो श्रद्धालु जख्मी हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है, उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।