Bhopal News : मध्य प्रदेश में सहकारी बैंकों से ऋण लेकर डिफॉल्टर हुए किसानों के लिए सरकार जल्द ही एकमुश्त समाधान योजना (OTS) लाने जा रही है। इसका उद्देश्य किसानों को डिफॉल्टर सूची से बाहर निकालना है ताकि वे दोबारा ऋण प्राप्त कर सकें।
यह जानकारी सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई विभाग की समीक्षा बैठक के बाद दी। मंत्री सारंग ने बताया कि मुख्यमंत्री समय-समय पर सभी विभागों की समीक्षा कर रहे हैं।
इसी क्रम में सहकारिता विभाग की विगत गतिविधियों और आगामी तीन वर्षों की कार्ययोजना पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकारों में हुए घोटालों का असर किसानों पर पड़ता था, लेकिन भाजपा सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि किसानों पर कोई विपरीत असर न पड़े।
सहकारिता को मजबूत करने पर जोर
विश्वास सारंग ने बताया कि मुख्यमंत्री ने विभाग के सीपीपीपी (कोऑपरेटिव पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल की प्रशंसा की है, जिससे सहकारिता क्षेत्र में तेजी से निवेश आया है। उन्होंने कहा कि सहकारी आंदोलन को मजबूत करने और पारदर्शिता लाने के लिए कंप्यूटरीकरण पर जोर दिया जा रहा है।
सारंग ने दावा किया, “मध्य प्रदेश देश का अकेला राज्य है जिसने अपनी सभी सोसाइटियों का 100 प्रतिशत ऑनलाइन ऑडिट पूरा किया है। हम पारदर्शिता और कंप्यूटरीकरण को जमीनी स्तर तक ले जाने के लिए ई-पैक्स पर भी काम कर रहे हैं।”
अब भाजपा कार्यालय में समस्याएं सुनेंगे मंत्री
सारंग ने एक नई पहल की जानकारी देते हुए बताया कि अब पार्टी व्यवस्था के अनुरूप हर दिन मंत्री भाजपा प्रदेश कार्यालय में दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक जनता की समस्याएं सुनेंगे। उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार जनसमस्याओं के निदान की सरकार है। जनता से सीधा संवाद और उनकी समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता है।” उन्होंने इस व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष को धन्यवाद दिया और इसे सत्ता व संगठन के बीच बेहतरीन समन्वय बताया।
कांग्रेस पर सारंग का पलटवार
समीक्षा बैठकों पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के सवाल उठाने पर मंत्री सारंग ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “जीतू पटवारी को सरकार की समझ नहीं है। यह वो सरकार नहीं जिसमें वे मंत्री थे और ‘चलो-चलो’ वाली बातें चलती थी। उनके मुख्यमंत्री सरकार पर ध्यान नहीं देते थे, इसलिए न समीक्षा कर पाते थे और न निर्देश दे पाते थे।”
“हमारे मुख्यमंत्री 24 घंटे क्रियाशील हैं, उन्हें हर विभाग की जानकारी है। हर चीज पर उंगली उठाकर मीडिया में आने का अवसर ढूंढना कांग्रेस नेताओं की आदत बन गई है।” — विश्वास सारंग, मंत्री, मध्य प्रदेश सरकार