सरकार में बैठे लोग अपना घर भर रहे: Raghunandan Sharma

स्वतंत्र समय, भोपाल

पूर्व सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा ( Raghunandan Sharma ) प्रदेश के कई अफसरों की पोस्टिंग और कार्यशैली से नाराज हैं। रघुनंदन ने शुक्रवार को भोपाल में सीएम डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में एक कार्यक्रम में कहा-मप्र शासन में कुछ लोग ऐसे हैं जो स्वार्थ के कारण अपनी मनचाही जगह बैठे हैं। अपने घर भर रहे हैं। लोगों को तंग कर रहे हैं।

Raghunandan Sharma बोले- राजनीतिक जगत में गंदगी है

रघुनंदन शर्मा ( Raghunandan Sharma ) ने सीएम से कहा- शासन-प्रशासन और राजनीतिक जगत में गंदगी है। शुद्धिकरण अभियान चलाइए। शर्मा ने लिंक रोड नंबर दो स्थित जवाहर बाल उद्यान झील के जीर्णोद्धार के कार्यक्रम में ये बातें कही। पूर्व सांसद का बयान आने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा- रघुनंदन जी को इस बात का आभास है कि यह सरकार हर तरीके से करप्शन की, क्राइम की और कर्ज की सरकार है।

शासन-प्रशासन व राजनीतिक जगत में गंदगी साफ करें

रघुनंदन शर्मा ने कहा कि मैंने आभार प्रदर्शन के दौरान सीएम से प्रार्थना और निवेदन किया कि आप जिस तरह से पर्यावरण शुद्धि, जल और जलाशय शुद्धिकरण और गंदगी को समाप्त करने का अभियान चला रहे हैं, वैसे ही शासन-प्रशासन या राजनीतिक जगत में जो गंदगी है, उसे भी शुद्ध करने का अभियान चलाइए। इसमें शुद्धिकरण की आवश्यकता है। शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री से कहा है, आपने कठोरता से कुछ कड़े निर्णय लिए हैं, दंड भी दिए हैं। आप जरा उसी कठोरता के साथ दंडित करो, चिन्हित करो और शुद्धिकरण करो।