MP IAS TRANSFER: शिवराज के करीबी IAS नीरज वशिष्ठ को सीएमओ से हटाया, TNCP आयुक्त मुकेश चंद्र यादव का भी ट्रांसफर

MP IAS TRANSFER: डॉ. मोहन यादव के सीएम बनने के बाद लगातार ही प्रशासनिक फेरबदल चल रहा हैं। जिसके चलते शासन ने देर शाम दो आईएएस अधिकारियों का सीएम सचिवालय से हटाने को लेकर आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश में नीरज वशिष्ठ और मुकेश चंद्र गुप्ता का नाम शामिल है। अब वह योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के प्रमुख सचिव बनाए गए है। इससे पहले उनके पास विभाग का अतिरिक्त प्रभार था। वहीं, टीएनसीपी आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार इंदौर में पदस्थ श्रम आयुक्त श्रीकांत बनोठ को सौंपा गया है। इस संबंध में गुरुवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिए।

जानकारी के मुताबिक बता दें सीएम के उप सचिव नीरज वशिष्ठ को हटाकर मंत्रालय भेज दिया गया है। जबकि TNCP के डायरेक्टर पद से मुकेश गुप्ता को हटाकर आईएएस श्रीकांत भनोट को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है। भनोट को ग्राम निवेश का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

पहले मनीष रस्तोगी की हुई थी छुट्टी

मोहन सरकार बनने के बाद इससे पहले भी बदलाव (IAS Transfer) किए जा चुके हैं। उप सचिव नीरज कुमार वशिष्ठ को हटाने से पहले सीएमओ में पदस्थ प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी को भी हटाया गया था। हालांकि अभी रस्तोगी को भी कोई दायित्व नहीं दिया गया है।