MP में इन्वेस्ट करने आने वाले मेहमानों के स्वागत करने इंदौर भी तैयार

स्वतंत्र समय, इंदौर
मप्र ( MP ) की कमान संभालने के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अब तक के कार्यकाल में राज्य के विकास के लिए कई कदम उठाए है। अब उनके सामने पहली बार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के रुप में बड़ी परीक्षा सामने आई है। मप्र में अधिक से अधिक निवेश लाने के लिए डॉ यादव अपनी तरफ से पूरी ताकत लगा रहे है। दो दिन बाद यानी 24 और 25 फरवरी को होने वाली समिट में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित उद्योगघरानों की बड़ी बड़ी हस्तियां, विदेश के उद्योगपति तथा विदेशी राजनायिक आज कल में भोपाल पहुंच रहे है। इन मेहमानों के स्वागत के लिए पूरी सरकार तैयार है। बताया गया है की राजधानी भोपाल की सारी टॉप होटले निवेशकों के लिए लगभग बुक हो चुकी है। वहीं मप्र की औद्योगिक राजधानी इंदौर में 53 होटल के 1500 कमरे सरकार ने बुक किए हैं। इंदौर में लगभग एक से डेढ़ बिजनेस मेन इंदौर में रहेगें और सडक़ मार्ग से भोपाल जाएंगे। उधर महाकाल में भी विशेष इंतजाम किया जा रहा है। इस दो दिवसीय समिट में अधिकांश मेहमान महाकाल के दर्शन करने के लिए उज्जैन जाएंगे।

MP के धार-देवास-उज्जैन में भी होगा इन्वेस्ट

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अमित शाह सहित वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री , अधिकारीगण, मल्टीनेशनल कंपनियों के प्रतिनिधि , उद्योगपति एवं गणमान्य नागरिक शामिल होंगे। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्देश्य एमपी ( MP ) में इन्वेस्टमेंट और इंडस्ट्री को आकर्षित करना है और इसको लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव का पूरा फोकस इसी पर बना हुआ है। मुख्यमंत्री ने भोपाल के अलावा इंदौर , धार, देवास तथा उज्जैन में भी निवेशकों के लिए इंतजाम कर रखे है। इन जिलों में भी निवेशकों के लिए अच्छे अवसर है। सरकार ने इन सभी जिलों से निवेश के लिए खाली जमीनों की जानकारियां भी बुलवा ली गई है। ताकि समिट के दौरान निवेशकों के सामने रखी जा सके।

इंदौर की अधिकांश होटलों के कमरे बुक

जानकारी के मुताबिक 22 फरवरी से अतिथियों का आगमन भोपाल तथा इंदौर में शुरू हो जाएगा। दोनों एयरपोर्ट पर निवेशकों के लिए विशेष काउंटर बनाए गए है ताकि एयरपोर्ट पर आने वाले निवेशको को कोई परेशानी नहीं हो। एयरपोर्ट पर मेहमानों का जमकर स्वागत किया जाएंगा। इसके लिए इंदौर कलेक्टर ने एयरपोर्ट पर अधिकारियों को जिम्मेदारियां भी सौंप दी है। कुछ अतिथियों को इंदौर में ठहराने की व्यवस्था की गई है। इंदौर में 53 होटल के लगभग 1500 कमरे सरकार ने बुक किए हैं। एक अनुमान के मुताबिक लगभग 1000 से ज्यादा निवेशक इंदौर में रहेंगे। जो सुबह उन्हें सडक़ मार्ग से भोपाल लाया जाएगा।

18 साल में दूसरी बार समिट इंदौर से बाहर हुई

औद्योगिक विकास केंद्र के मुख्य कार्यालय के अनुसार 2 दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पहली बार भोपाल में आयोजित हो रही है। पिछले 18 सालों में ऐसा दूसरी बार हुआ जब ग्लोबल इन्वेस्टर समिट इंदौर से बाहर हो रही है। पहली बार समिट इंदौर से बाहर खजुराहो में साल 2010 में 22-23 अक्टूबर को हुई थी। अब दूसरी बार मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 और 25 फरवरी 2025 को हो रही है। इन्वेस्टर्स समिट की शुरूआत 2007 में इंदौर से शुरू हुई थी। साल 2010 की खजुराहो में हुई समिट को छोडक़र पिछले 18 सालों से अब तक की सारी इन्वेस्टर्स समिट इंदौर में ही होती आई है।

आज से मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा

समिट के लिए भोपाल पूरी तरह से तैयार हो चुका है। बाहरी राज्यों के निवेशक 22 फरवरी से भोपाल आना शुरू हो जाएंगे। इस समिट में अदानी, बिड़ला, गोदरेज के साथ-साथ आईटीसी और पारले के अध्यक्ष भी भोपाल पहुंच रहे हैं। साथ ही अतिथियों की पसंद के अनुसार उन्हें उज्जैन और सांची ले जाने की विशेष व्यवस्था की गई है। जो विशिष्ट अतिथि आ रहे हैं। उनमें सबसे ज्यादा अतिथियों ने महाकाल के दर्शन करने की इच्छा जताई है। जो विशेष अतिथि महाकाल के दर्शन करना चाहते हैं। उनके लिए सरकार ने अधिकारियों को विशिष्ट अतिथियों को महाकाल और सांची ले जाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।