MP Lok Sabha Election 2024 : मध्य प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर 13 अप्रैल यानी की आज मतदान जारी है। आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। वहीं चौथे चरण के साथ मध्य प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव की प्रक्रिया संपन्न की जाएगी। वहीं पहले और दूसरे चरण में छह-छह और तीसरे चरण में 9 लोक सभा सीटों पर वोटिंग जारी की गई थी। वहीं चौथे चरण में कुल 74 प्रत्याशीयों की क़िस्मत दाँव पर लगी हुई हैं। ये आठ लोक सभा सीटें मालवा और निमाड़ क्षेत्र की है। अब देखना ये होगा कि मालवा और निमाड़ क्षेत्र में कौन बाज़ी मारता है। पिछले चुनाव में इन सीटों पर भाजपा ने अपना क़ब्ज़ा जमा लिया था।
उज्जैन में सीएम मोहन यादव ने डाला वोट
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। साथ ही सीएम मोहन यादव ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि मैं अपना वोट डाल सका। मैं राज्य के लोगों से अपील करना चाहता हूं कि वे बाहर आएं और अपना वोट डालें। साथ ही उन्होंने आगे कहा बीजेपी जीतने जा रही है। प्रचंड बहुमत है और हमें राज्य में 29 सीटें मिलने जा रही हैं।
इंदौर और धार में जबरदस्त उत्साह
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मध्य प्रदेश के इंदौर लोकसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 188 पर मॉक पोल चल रहा है। इंदौर में चुनाव को लेकर सुबह से ही उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं धार जिले के मतदान केंद्र सराय में सुबह से ही लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। मध्य प्रदेश में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है।