MP Lok Sabha Election 2024 : मध्य प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर 13 अप्रैल यानी की आज मतदान जारी है। आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। वहीं चौथे चरण के साथ मध्य प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव की प्रक्रिया संपन्न की जाएगी। वहीं पहले और दूसरे चरण में छह-छह और तीसरे चरण में 9 लोक सभा सीटों पर वोटिंग जारी की गई थी।
वहीं चौथे चरण में कुल 74 प्रत्याशीयों की क़िस्मत दाँव पर लगी हुई हैं। ये आठ लोक सभा सीटें मालवा और निमाड़ क्षेत्र की है। अब देखना ये होगा कि मालवा और निमाड़ क्षेत्र में कौन बाज़ी मारता है। पिछले चुनाव में इन सीटों पर भाजपा ने अपना क़ब्ज़ा जमा लिया था। जानकारी के मुताबिक बता दें इंदौर में सुबह 7 से 9 बजे के बीच दो घंटे में 9.5% वोटिंग हुई है।
इंदौर जिले के ढाई हजार बूथों में से करीब 25 स्थानों पर तकनीकी खराबी के कारण मशीनें बदली जा चुकी हैं। ऐसा कोई भी बूथ नहीं है, जहां चुनाव का बहिष्कार किया गया हो, सभी जगह वोटिंग जारी है। इंदौर में चुनाव को लेकर सुबह से ही उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं धार जिले के मतदान केंद्र सराय में सुबह से ही लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है।