लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना शुरू हो गई है. मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव में 29 सीटें है. शुरवाती रुझानों की माने तो बीजेपी सभी 29 सीटों पर आगे चल रही है. पिछले 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 28 सीट पर जीत हासिल की थी. इस बार छिंदवाड़ा से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ कांग्रेस उम्मीदवार खड़े है और वह पीछे चल रहे है.
विदिशा की बात करे तो बीजेपी से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान खड़े हुए है जो की 1,47,000 वोट से आगे चल रहे हैं. फिलहाल 21 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। कुल 132 राउंड की गिनती होनी है. इसको लेकर सीएम मोहन यादव ने भी शुभकामनाएं दी है।