मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड, भोपाल द्वारा जारी आदेश के अनुसार, रामवीर किरार, जो वर्तमान में सचिव, कृषि उपज मंडी समिति, देवास में पदस्थ हैं, को समान पद और वेतनमान में प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरित किया गया है। उन्हें आगामी आदेश तक अस्थाई रूप से कृषि उपज मंडी समिति, इन्दौर में पदस्थ किया गया है। इस स्थानांतरण के साथ ही उन्हें तत्काल प्रभाव से देवास में अपने वर्तमान पद से भारमुक्त किया गया है।
कार्यभार ग्रहण का निर्देश
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि रामवीर किरार को नवीन पदस्थापना स्थल, इन्दौर पर अविलंब कार्यभार ग्रहण करना होगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील माना जाएगा और किसी भी प्रकार की देरी या विलंब स्वीकार्य नहीं है।
अनुमोदन और जारीकर्ता
यह प्रशासनिक आदेश प्रबंध संचालक महोदय द्वारा अनुमोदित किया गया है और इसके अंतर्गत प्रवीण वर्मा, उपसंचालक (स्थापना), मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड, भोपाल ने इसे जारी किया।
प्रतिलिपि और आवश्यक कार्रवाई
आदेश की प्रतिलिपि सूचनार्थ और आवश्यक कार्यवाही के लिए निम्न अधिकारियों/संस्थाओं को प्रेषित की गई है:
- विशेष सहायक, माननीय मंत्री, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग, सह-अध्यक्ष मण्डी बोर्ड।
- निज सचिव, प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड, मुख्यालय भोपाल।
- संयुक्त संचालक, मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड, आंचलिक कार्यालय इन्दौर/उज्जैन, जिनसे संबंधित कर्मचारी की भारमुक्ति सुनिश्चित कराने का निर्देश।
- भारसाधक अधिकारी/सचिव, कृषि उपज मंडी समिति, देवास/इन्दौर।
- रामवीर किरार, सचिव-स, कृषि उपज मंडी समिति, देवास, पालनार्थ।
- आदेश नस्ती/व्यक्तिगत नस्ती/कम्प्यूटर शाखा, मण्डी बोर्ड मुख्यालय, भोपाल।
