मध्य प्रदेश में सुशासन और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में आज एक अहम कवायद होने जा रही है। राज्य सरकार के तीन कद्दावर मंत्री आज मुख्यमंत्री के समक्ष अपने विभागों का ‘रिपोर्ट कार्ड’ पेश करेंगे। यह प्रस्तुतीकरण सरकार के दो साल पूरे होने के संदर्भ में किया जा रहा है, जहां मंत्री अपने कामकाज का लेखा-जोखा शीर्ष नेतृत्व के सामने रखेंगे।
इस कवायद का उद्देश्य न केवल पिछले कार्यों की समीक्षा करना है, बल्कि भविष्य के लिए एक ठोस रणनीति तैयार करना भी है। मंत्री मुख्यमंत्री को यह जानकारी देंगे कि उनके विभागों ने पिछले दो वर्षों में जनता के लिए कौन-कौन सी महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं।
राकेश सिंह और विजयवर्गीय रखेंगे रोडमैप
जानकारी के मुताबिक, लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री राकेश सिंह अपने विभाग का विस्तृत रोडमैप साझा करेंगे। इसमें बुनियादी ढांचे के विकास और सड़कों के निर्माण से जुड़ी भावी योजनाओं का जिक्र होगा। वहीं, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय शहरों के विकास को लेकर तैयार की गई ‘आगामी कार्ययोजना’ (Action Plan) मुख्यमंत्री के पटल पर रखेंगे। इसमें शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर और नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने पर जोर दिया जाएगा।
डिप्टी CM साझा करेंगे विजन
इस महत्वपूर्ण बैठक में राज्य के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा भी शामिल होंगे। वे अपने विभागों से संबंधित ‘आगामी विजन’ प्रस्तुत करेंगे। देवड़ा बताएंगे कि आने वाले समय में उनके विभाग राज्य की प्रगति में किस तरह योगदान देंगे।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि मंत्रियों द्वारा मुख्यमंत्री को सीधे रिपोर्ट करने की यह परंपरा प्रशासनिक कसावट लाने का काम करेगी। दो साल के कार्यकाल के दौरान विभागों ने क्या हासिल किया और कहां कमी रह गई, इसकी समीक्षा के बाद भविष्य के लक्ष्यों को और स्पष्टता से निर्धारित किया जा सकेगा।