MP Monsoon Update: 27 जिलों में भरी बारिश, भिंड-सीधी सहित 9 शहरों में चलेंगी गर्म हवाएं

मध्य प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश की आशंका है। वहीं कुछ जिलों में गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, 7-18 जून से पहले प्रदेश में मानसून के पहले की गतिविधियां चालु हो जाएगी। इस वजह से कई जगह अच्छा पानी गिर सकता है। हवा में ऊपर ट्रफ लाइन, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने से प्रदेश में कई जगह आंधी-तूफान आएगा, बिजली गिरेगी और बारिश होगी. मौसम विभाग के मुताबिक, 18 जून तक मानसून आ सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार, बालाघाट, मंडला, सिवनी, रतलाम, इंदौर, उज्जैन, पांढुर्ना और सिवनी में आंधी-तूफान और बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। दमोह, जबलपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, सीहोर, राजगढ़, आगर-मालवा, हरदा, शाजापुर, खंडवा, देवास, खरगोन, बुरहानपुर धार, बड़वानी, आलीराजपुर, झाबुआ और भोपाल में बिजली चमकने और यलो अलर्ट जारी है। इन जिलों के अलावा मऊगंज, सिधी, सिंगरौली, भिंड, मैहर, सतना, ग्वालियर और दतिया में लू चलेगी।

इन जिलों में हुई बूंदाबांदी

कल 13 जून को मंडला, दमोह, सागर, सिवनी, डिंडोरी, उमरिया, धार, बुरहानपुर, मांडु, श्योपुरकलां, विदिशा, शिवपुरी, बड़वानी, शाजापुर, उज्जैन, आगर मालवा, अशोकनगर, अनूपपुर, भोपाल, सीहोर, खरगोन, खंडवा, इंदौर गुना राजगढ़ और देवास में कई जगह आंधी चली और बूंदाबांदी हुई. मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में हवाएं दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम की ओर चल रही हैं। चूंकि, वातावरण में नमी है, इसलिए हर जगह बादल छाए हुए हैं. बादलों की वजह से तापमान में तो बढ़ोतरी नहीं होगी लेकिन उमस से लोग परेशान रहेंगे। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में अपील की है कि घरों से सावधानी से निकलें. बारिश से बचने के लिए रेनकोट छाते लेकर निकले। नदी-नालों से बचकर रहें।