MP Monsoon Update: प्रदेश में फिर तेज हुआ मॉनसून, इन जिलों में आज झमाझम बारिश का अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल

मध्य प्रदेश में एक बार फिर से मॉनसून तेज हो गया है। आगामी 2 दिनों तक कई जिलों में बारिश होगी। प्रदेश के 4 जिलों में सबसे ज़्यादा बारिश होगी। उमरिया, बांधवगढ़, शहडोल और बाणसागर बांध में सबसे ज़्यादा बारिश होगी। मौसम वैज्ञानिक ने बोला कि पश्चिमी झारखंड चक्रवात के असर से राज्य में बारिश की संभावना बन रही हैं। इसके साथ ही राज्य में 3 और भी मौसम प्रणालियां तेज हैं। प्रदेश में अभी तक 645.2 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य बारिश के मुकाबले अधिक है। चक्रवात के कारण से प्रदेश में 2 दिन मौसम में परिवर्तन दिखेगा। ज़्यादातर जिलों में बारिश होगी।

इन जिलों में होगी बारिश

राज्य के आगामी दिनों में कई जिलों में तेज वर्षा हो सकती हैं। उमरिया, बांधवगढ़, शहडोल और बाणसागर बांध पर बिजली के साथ तेज वर्षा होने के आसार है। साथ ही रीवा, मऊगंज, सतना, चित्रकूट, मैहर, छतरपुर, खजुराहो, पन्ना, कटनी, डिंडोरी और अनुपपुर में मध्यम बारिश होने के आसार हैं।

अमरकंटक, सिंगरौली, मंडला, कान्हा, ग्वालियर, दतिया, रतनगढ़, सीधी, टीकमगढ़, निवाड़ी, ओरछा, बालाघाट, सिवनी, पांढुर्ना, पेंच, छिंदवाड़ा, बैतूल, सागर, दमोह, नरसिंहपुर और जबलपुर में मामूली वर्षाऔर भेड़ाघाट, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, हरदा, खंडवा, ओंकारेश्वर, बुरहानपुर, देवास, सीहोर, रायसेन, सांची, भीमबेटका, विदिशा, उदयगिरि, भोपाल, बैरागढ़, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, मंदसौर, गांधीसागर बांध और झाबुआ में मध्य रात्रि को वर्षा होगी।