मध्य प्रदेश में बिछेगा सड़कों का जाल, 10,405 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं को मंजूरी, सीएम मोहन यादव ने जताई खुशी

मध्य प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी को नई रफ्तार मिलने जा रही है। केंद्र सरकार ने प्रदेश के लिए एक बड़ी सौगात देते हुए 10,405 करोड़ रुपये की लागत वाली राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) परियोजनाओं को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है। इस घोषणा के बाद राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रसन्नता जाहिर की है और इसे राज्य के विकास में ‘मील का पत्थर’ करार दिया है।

इन परियोजनाओं के तहत प्रदेश के कई प्रमुख राजमार्गों का कायाकल्प किया जाएगा, जिससे न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि आर्थिक गतिविधियों को भी बल मिलेगा। सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी साझा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया।

कनेक्टिविटी को मिलेगी नई दिशा

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि इस स्वीकृति से प्रदेश में सड़कों का जाल और मजबूत होगा। इन परियोजनाओं के पूरा होने पर यातायात सुगम और सुरक्षित बनेगा, साथ ही उद्योगों और पर्यटन को भी सीधा लाभ पहुंचेगा।

“मध्य प्रदेश के सर्वांगीण विकास को नई गति प्रदान करते हुए 10,405 करोड़ रुपये की लागत वाली राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की स्वीकृति के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।” — डॉ. मोहन यादव, मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश

इन प्रमुख मार्गों का होगा विस्तार

मिली जानकारी के अनुसार, इस बड़ी धनराशि का उपयोग प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में सड़कों के चौड़ीकरण और उन्नयन में किया जाएगा। इसमें प्रमुख रूप से अयोध्या-नासिक राष्ट्रीय राजमार्ग के 56 किलोमीटर लंबे हिस्से का 4-लेन में विस्तार शामिल है। इसके अलावा, रीवा-वाराणसी मार्ग के 4-लेन चौड़ीकरण और सागर-कानपुर मार्ग के सुधार कार्य को भी हरी झंडी मिली है।

अधिकारियों का मानना है कि इन मार्गों के बनने से उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे पड़ोसी राज्यों से कनेक्टिविटी बेहतर होगी। विशेष रूप से धार्मिक पर्यटन और लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में इसका बड़ा असर देखने को मिलेगा।

विकास के नए द्वार खुलेंगे

केंद्र सरकार द्वारा मंजूर की गई ये परियोजनाएं केवल सड़कों के निर्माण तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ये रोजगार और व्यापार के नए अवसर भी पैदा करेंगी। बेहतर कनेक्टिविटी से किसानों को अपनी उपज मंडियों तक पहुंचाने में आसानी होगी और औद्योगिक क्षेत्रों में कच्चे माल की आवाजाही तेज हो सकेगी। सीएम यादव ने जोर देकर कहा कि ये परियोजनाएं विकसित मध्य प्रदेश के संकल्प को सिद्ध करने में अहम भूमिका निभाएंगी।

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में पिछले कुछ वर्षों में सड़क नेटवर्क में तेजी से सुधार हुआ है। केंद्र सरकार लगातार राज्य में आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए धन आवंटित कर रही है, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है।