MP News: लाड़ली बहना योजना को लेकर बड़ी खबर, मोहन यादव सरकार 10 जनवरी को भेजेगी खाते में राशि, राज्य शासन ने दिए ये निर्देश

MP News: मध्य प्रदेश में नए मुख्यमंत्री ने अपना कार्यकाल संभाल लिया है और इसी के चलते वह पहली बार लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को उनके खाते में 1250 रुपए की राशि डालेंगे। जानकारी के मुताबिक बता दे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इससे पहले सभी सक्षम अधिकारियों को पत्र के जरिए दस्तावेजी कार्रवाई पूर्ण करने के निर्देश जारी किए हैं। हालांकि प्रदेश सरकार की तरफ से 10 जनवरी 2024 को महिलाओं के खाते में राशि डाल दी जाएगी।

खास बात तो यह है कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार यह महत्वाकांक्षी योजना को लेकर अपना वादा पूरा करेगी और साथ ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह भी आश्वासन दिया है कि जिन योजनाओं में अभी कम मदद मिल पा रही है उसमें मदद और भी ज्यादा बढ़ाई जाएगी।

हालांकि जिला कार्यक्रम अधिकारियों को यह आदेश दिया गया है कि 10 जनवरी 2024 को महिलाओं की खाते में राशि डालना है, जिसके चलते पहले नियम अनुसार जो दस्तावेजी कार्रवाई करनी है उसे 8 जनवरी तक पूरा कर लिया जाए। यानी देखा जाए तो महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जारी किए गए पत्र में यह भी लिखा गया है कि 8 जनवरी को सुबह 10 से शाम 6 बजे तक ई पेमेंट और हितग्राहियों के खाते में राशि डालने संबंधी समस्त दस्तावेजी कार्रवाई को पूरा कर लिया जाए। जिससे 10 जनवरी को बिना किसी विघ्न के हितग्राहियों के खाते में राशि ट्रांसफर की जा सकेगी।