MP News: BJP का चुनावी शंखनाद, 27 जून को एमपी के दौरे पर आएंगे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, दूसरी वंदे भारत की सौगात

MP News: प्रदेश में विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आने के साथ राजनीतिक दौरों का सिलसिला भी तेज हो गया है। दो दिन पहले कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाड्रा में जबलपुर में बड़ी सभा करते हुए पार्टी के चुनाव अभियान का शंखनाद किया था। अब आगामी 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी का चुनावी शंखनाद करने के लिए 27 जून को भोपाल आ रहे हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पीएम मोदी के मध्यप्रदेश दौरेे के बारे में जानकारी दी है। वीडी शर्मा ने बताया कि, पीएम मोदी 27 जून को भोपाल आ रहे हैं। वह देशभर के 10 लाख बूथों पर पीएम मोदी डिजिटल रैली के माध्यम से संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को जबलपुर-इंदौर वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री धार जाएंगे। इसके अलावा वह रोड शो भी कर सकते हैं। इसके साथ ही वह भाजपा के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के बड़े सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। मध्यप्रदेश के 38 लाख कार्यकर्ता डिजिटली एनरोल्ड हैं, जो उस रैली में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री भोपाल आकर प्रदेश को दूसरी वंदे भारत एक्‍सप्रेस की सौगात देंगे।

Also Read – Interesting Gk Question: ऐसा कौन-सा शहर है, जिसके नाम में हिन्‍दी, अंग्रेजी और संस्‍कृृत तीनोंं भाषाओं के शब्‍द आते है?

वीडी शर्मा ने कहा कि हमारे 64 हजार 100 बूथों पर हर कार्यकर्ता, बूथ अध्यक्ष से बूथ समिति और लेकर पन्ना प्रमुख से लेकर पन्ना समिति, जो हमारा बूथ का नेटवर्क है उन सबको संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 38 लाख कार्यकर्ता मध्य प्रदेश के डिजिटल एनरोल्ड है, जो उस रैली में शामिल होंगे।

वीडी शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल से जबलपुर-इंदौर वंदेभारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री धार जाएंगे। यहां सिकल सेल एनीमिया को लेकर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। धार से भोपाल आएंगे। यहां पर भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा रोड शो कर सकती है। इसके बाद प्रधानमंत्री कार्यकर्ता को संबोधित करेंगे। बता दें भाजपा ने अपना चुनावी शंखनाथ कर दिया है। इस बीच 22 जून को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बालाघाट और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 30 जून को खरगोन के दौरे पर आएंगे।