MP News : नेशनल हाईवे ओवर ब्रिज के ऊपर अचानक बाइक सामने आ जाने के चलते बस अनियंत्रित होकर पलट गई। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल से 5 किमी पहले हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य ग्रामीण घायल हो गए हैं। घायलों को उमरिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां 5 की हालत गंभीर बताई जाती है। वहीं मुख्यमंत्री ने मृतकों के स्वजनों को 10 लाख रुपये और योग्यतानुसार सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है जबकि गंभीर घायलों का पूरा उपचार और 50 हजार रुपये व साधारण घायलों को 10 हजार रुपये राहत के तौर पर देने घोषणा की।
जानकारी के अनुसार उमरिया जिले में शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल मंगू भाई पटेल का आज कार्यक्रम था। उसमें शामिल होने के लिए सैकड़ों बसें गांव से उमरिया के लिए आ रही थीं। ऐसी ही एक सवारियों से भरी बस दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसा घंघरी स्थित नेशनल हाइवे ओवर ब्रिज के ऊपर हुआ। हादसे के बाद फिलहाल घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस हादसे में घायल हुए कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस पलटने के बाद नेशनल हाईवे पर जाम लग गया वहीं ग्रामीणों और पुलिस ने बमुश्किल बस को सीधा कर जाम को हटाया और घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।वहीं, हादसे पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने शोक व्यक्त किया और सीएम शिवराज से सवाल किया। कमलनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा कि उमरिया जिले में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जा रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से लोगों की दुखद मृत्यु होने का समाचार प्राप्त हुआ।
मैं ईश्वर से मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं। मैं मुख्यमंत्री जी से जानना चाहता हूं कि उनके कार्यक्रमों में लगातार बस दुर्घटनाएं क्यों हो रही हैं और मध्यप्रदेश के नागरिक क्यों मारे जा रहे हैं? इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कोई उपाय क्यों नहीं किया जा रहा है? सरकारी खर्च पर अपने तमाशे के लिए जनता का दुरुपयोग करना और उनकी जान ख़तरे में डालना जघन्य अपराध ही नहीं पाप भी है। मैंने पूर्व में भी कहा था और फिर कह रहा हूं कि सत्ता के मद में नर नारायण का अपमान ना करें।