MP News : आज 4 जिलों के दौरे पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

MP News : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव लगातार दौरे पर जा रहे हैं। हालांकि लोकसभा चुनाव काफी नजदीक है। जिसे लेकर मध्य प्रदेश में तैयारियां जोरों पर चल रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव भी लगातार दौरे कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक बता दे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज गुरुवार को चित्रकूट, सिंगरौली और इंदौर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान सीएम चित्रकूट में स्वदेश दर्शन योजना के तहत होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे।

वही इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअल जुड़ेंगे। जबकि सिंगरौली में 229.55 करोड़ रुपए की लागत से 62 विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन भी किया जाएगा। कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री भोपाल से चित्रकूट आएंगे। इस दौरान सीएम स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के तहत होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कार्यक्रम में वर्चुअल शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री मंदाकिनी नदी में पूजा अर्चना भी करेंगे। इसके अलावा मंदाकिनी नदी के घाटों का निर्माण और उन्नयन का कार्य भी किया जाएगा। वहीं सीएम विभागीय योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित करेंगे। साथ ही सीएम मोहन यादव सिंगरौली भी आएंगे। वहीं इंदौर के दौरे पर भी रहेंगे। जानकारी के मुताबिक बता दे इंदौर में सीएम मोहन यादव एक भारत साड़ी वॉकथॉन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान सीएम दिव्यांगों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। साथ ही कैंसर पीड़ित के उपचार के लिए तीन वेन का शुभारंभ भी करेंगे।