MP News: श्योपुर के दौरे पर रहेंगे CM मोहन यादव, 71.89 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव लगातार दौरे पर जा रहे हैं। वहीं अब आज वह श्योपुर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव कूनो नेशनल पार्क में चिता प्रोजेक्ट की रिव्यू बैठक लेंगे। इसके अलावा वह 71.89 करोड़ रुपए के कई विकास निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव भी शामिल रहेंगे।

वही बता दे इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव श्योपुर जिले में पालनपुर कूनो में चीता मित्रों को साइकिल वितरित करेंगे और यहां पर कई परियोजना के संबंधित बैठक भी करेंगे। जानकारी के मुताबिक बता दे मुख्यमंत्री मोहन यादव आज कूनो नेशनल पार्क में प्रस्तावित चिता सफारी का भूमि पूजन करने वाले थे लेकिन सुप्रीम कोर्ट के वन संरक्षण को लेकर जारी किए गए आदेश के बाद यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।

हालांकि मुख्यमंत्री मोहन यादव इस मौके पर 350 चीता मित्रों को साइकिल वितरित और स्कूलों के पेट्रोल पंप का भूमि पूजन करेंगे। बता दें आज मुख्यमंत्री मोहन यादव दोपहर 2.30 बजे हेलीकॉप्टर से सेसईपुरा के बांसेड़ ग्राम पहुंचेंगे और यहां पर जंगल रिसॉर्ट में चिता प्रोजेक्ट के संबंध में बैठक भी करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए हैं। वहीं जानकारी मिली है कि इस दौरान सुरक्षा में लगभग 400 जवान तैनात किए गए हैं।