MP News : 22 जनवरी को लेकर सीएम मोहन यादव का बड़ा संदेश, वीडियो शेयर कर कहीं ये बात

MP News : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का महोत्सव 22 जनवरी यानी कल मनाया जाएगा। जिसके लिए संपूर्ण देश में लोग अपने घरों से लेकर बाजार दुकानों को सजा रहे हैं। इस दिन का सभी को काफी बेसब्री से इंतजार था, जो कि अब कल खत्म होने वाला है। देश के हर कोने में 22 जनवरी का इंतजार इतनी बेसब्री से किया जा रहा है कि 22 जनवरी से पहले ही लोगों ने घरों और बाजारों को दुल्हन की तरह सजा दिया है।

हालांकि हर जगह इतनी रौनक देखने को मिल रही है मानो जैसे दिवाली का माहौल चल रहा है। हालांकि लोग इसे दिवाली के त्यौहार के रूप में ही मना रहे हैं। जानकारी के मुताबिक बता दे लोगों ने दुकानों को फूलों से और घरों को दीपकों से सजना शुरू कर दिया है। हालांकि हर गली मोहल्ला भगवामय हो गया है। इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने एक्स हैंडल पर प्रदेश वासियों के लिए एक संदेश लिखकर वीडियो शेयर किया है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पोस्ट शेयर कर यह लिखा है कि प्रिय प्रदेशवासियों जय श्री राम। कल 22 जनवरी का दिन हम सभी के लिए बहुत ही खास और ऐतिहासिक रहने वाला है। 500 वर्ष के लंबे इंतजार और संघर्ष के बाद अयोध्या में भव्य और दिव्य श्री राम मंदिर के गर्भ ग्रह में प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। इसी के चलते उन्होंने आगे लिखा कि पूरा देश भगवामय है और प्रभु श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के पुण्य अवसर पर हम सभी उत्सव मनाए और अपने-अपने घरों में राम ज्योति भी जलाएं साथ ही रामायण और हनुमान चालीसा का पाठ भी करें।

इसके अलावा उन्होंने इस तरह की कई बातें कही है और साथ ही यह अनुरोध भी किया है कि इस अद्भुत पल के सभी लोग साक्षी बने। साथ ही सभी को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की शुभकामनाएं दी और वीडियो भी शेयर किया। जिसमें उन्होंने राम मंदिर को लेकर कुछ बातें भी कही है। साथ ही उन्होंने कल अयोध्या में दिव्य और भव्य श्री राम मंदिर में प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के अवसर पर सभी को शुभ संदेश भी दिया है।