MP News: मणिपुर में फंसे छात्रों को प्रदेश वापस लाने के लिए एक्शन में CM शिवराज, छात्रों से की फोन पर बात

MP News: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की हर ब्रेकिंग अपडेट्स इस पेज पर मिलेगी। छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 8 लाख का ईनामी नक्सली मारा गया है। मणिपुर में हिंसा के बीच एमपी के कई छात्र वहां फंसे हुए हैं। सीएम शिवराज ने उन छात्रों की सुरक्षा को लेकर मणिपुर के सीएम से बात की है। मुख्यमंत्री ने बताया कि छात्रों को सकुशल लाने की प्लानिंग हो रही। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मणिपुर में फंसे छात्रों से बातचीत की और उनका हालचाल जाना।

प्रदेश के 20 से अधिक छात्र मणिपुर की सेंट्रल यूनिवर्सिटी, स्पोटर्स और एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे हैं। इससे पहले गृहमंत्री नरोत्म मिश्रा ने कहा कि मणिपुर हिंसा में मध्य प्रदेश के 20 लोग फंसे है। 12 के नंबर मिल गए हैं। कुछ बच्चों ने आने की स्वीकृति दी है। कुछ का कहना है कि हम सुरक्षित है। मिश्रा ने कहा कि पहले बच्चों को कोलकाता लाया जाए। इसके बाद रूटीन फ्लाइट से मध्य प्रदेश लाया जाएगा।

Also Read – CBSE Board Result 2023: इस दिन आएगा सीबीएसई का रिजल्ट, यहां से कर सकेंगे तुरंत चेक

बता मणिपुर में बहुसंख्यक मैतई समुदाय को कोर्ट की तरफ से अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने कदम उठाने के कोर्ट के निर्णय के खिलाफ आदिवासी समूह विरोध प्रदर्शन कर रहे है। इसके खिलाफ करीब एक सप्ताह पहले निकाले गए मार्च के दौरान मणिपुर में हिंसा भड़क गए। जिसमें प्रदेश के छात्र भी वहां फंस गए।