MP News: कोरोना ने फिर बढ़ाई लोगों की चिंता, इंदौर में मिलें 2 और संक्रमित मरीज, अब तक 6 पॉजिटिव केस

MP News: कोरोना आए दिन लोगों की चिंता बढ़ा रहा है। अब हाल ही में कोरोना के फिर नए केस सामने आ रहे हैं। जिससे लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाना अनिवार्य हो गया है। एक बार फिर इस महामारी ने मध्य प्रदेश में अपनी दस्तक दे दी है। लगातार शहर में कोरोना के संक्रमित मरीज देखने को मिल रहे हैं। अब हाल ही में एक बार फिर से दो कोरोना संक्रमित मरीज इंदौर में मिले हैं। जानकारी के मुताबिक बता दे इसमें एक पुरुष और एक महिला है। इसके अलावा बीते 2 दिन में कोरोना के तीन केस सामने आ गए हैं। जिन्हें मिलाकर अब तक पॉजिटिव केस की संख्या 6 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है और कोरोना को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया है। साथ ही सभी अस्पतालों को भी सावधान कर दिया है और यहां आने वाले सभी मरीजों पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया है। खासकर सर्दी खांसी और बुखार के मरीजों पर विशेष ध्यान देना है और अगर गंभीर स्थिति लगे तो तुरंत कोरोना की जांच भी करवानी है।

इन सावधानियों का रखें ध्यान

इसके अलावा आवश्यकता होने पर कोरोना की जांच का आदेश भी देना है। इसके साथ ही विभाग ने सभी वासियों से अपील की है कि कोरोना गाइडलाइन का विशेष पालन करें। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें और सर्दी खांसी बुखार होने पर या इससे अधिक समस्या होने पर तुरंत कोरोना की जांच करवाए। जिससे स्वास्थ्य विभाग भी सही तरीके से इलाज कर सके।