MP News: राज्य शासन को भेजने के लिए FSL ने जुटाए सैंपल, सामने आई लिस्ट, 14 घंटे बाद बुझी सतपुड़ा भवन की आग

MP News: मध्यप्रदेश के भोपाल में सचिवालय के सामने स्थित एमपी सरकार के सतपुड़ा भवन में सोमवार दोपहर लगी भीषण आग पर मंगलवार सुबह 8 बजे तक काबू पा लिया गया। व्ही आग को करीब 14 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बुझाया गया है। बताया जा रहा है कि कई सरकारी दस्तावेज और फाइलें जलकर राख हो गई हैं। मुख्यमंत्री शिवराज संह चौहान ने रिव्यू बैठक भी बुलाई थी।

जानकारी के लिए बता दें कुल 14 सैम्पल्ज़ फ़ोरेंसिक जाँच के लिए एकत्र किए गए जो राज्य स्तरीय फ़ोरेंसिक साइयन्स लैब्रॉटॉरी, सागर को जाँच के लिए भेजे गए। जाँच उपरांत एकत्रित सैम्पल्ज़ को सील बंद कर सुरक्षित रखे जाने के निर्देश दिए गए। जाँच समिति द्वारा कल 7 कर्मचारी अधिकारियों के बयान पंजीबध किए गए थे।

Also Read – MP News : इंदौर चोइथराम सब्जी मंडी में लगी भीषण आग, दुकानें हुई जलकर ख़ाक, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम

आज और कल PWD के E&M विंग के वरिष्ठ engineer और fire सेफ़्टी इन्स्पेक्टर सहित अन्य लगभग 20 कर्मचारी अधिकारियों के बयान पंजीबध किए जाएँगे। जाँच समिति द्वारा सतपुडा भवन का स्ट्रक्चरल स्ट्रेंक्थ असेस्मेंट करने और सतपुडा भवन के आग से अप्रभावित पूर्वी विंग के कार्यालयों को प्रारम्भ करने के सम्बंध में राज्य शासन को आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु अवगत कराया गया है। जाँच समिति जाँच प्रतिवेदन तैय्यार कर 2 दिवस में राज्य शासन को सोपेग़ी।