MP News: किसानों के लिए अच्छी खबर, MP में 13 जून को किसान कल्याण महाकुंभ, मिलेगी ये बड़ी सौगात

MP News: मध्य प्रदेश के किसानों (farmers) के लिए अच्छी खबर है। कुछ दिनों का इंतजार और फिर वह ब्याज मुक्त हो जाएंगे। जी हां, 13 जून को राजगढ़ जिले में किसान कल्याण महाकुंभ (Kisan Kalyan Mahakumbh) का आयोजन किया जाएगा। इस किसान सम्मेलन में CM शिवराज 2100 करोड़ रुपए की ब्याज राशि भरकर किसानों को ब्याज मुक्त करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की राशि भी किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे। इस कार्यक्र में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे।

वहीं आपको बता दें राजगढ़ जिले के मोहनखेड़ा में गठित होने वाले किसान सम्मेलन में CM शिवराज सिंह चौहान किसानों की ब्याज माफी की 2 हजार 123 करोड़ रुपए की रकम किसानों के अकाउंट में डिपॉजिट करेंगे। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री फसल बीमा स्कीम की 2900 करोड़ रुपए की रकम अन्नदाताओं के अकाउंट्स में आएगी।

Also Read – MP Tourism : ये है अशोकनगर में घूमने की खूबसूरत और ऐतिहासिक जगहें, बेहद रोचक है यहां का इतिहास

11 लाख किसानों को मिलेगा इसका फायदा

इसी के साथ शिवराज सरकार की तरफ से किसानों के ऋण पर इंट्रेस्ट माफी से प्रदेश के 11 लाख से अधिक किसानों को इसका मुनाफा मिलेगा। ये सभी अपात्र किसान सहकारी समितियों के पात्र हो जाएंगे और उन्हें लोन मिलना एक बार फिर से प्रारंभ हो जाएगा।

CM शिवराज सिंह ने इस आयोजन को लेकर बैठक बुलाई है, जिसमें मुख्यमंत्री कार्यालय से सभी मंत्रियों को बैठक में अनिवार्य रूप से शामिल होने के लिए कहा गया है। इस बैठक में किसानों की ब्याज माफी को लेकर तो चर्चा होगी ही। साथ ही चुनाव की तैयारी, जिले में आपसी समन्वय, मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान, लाडली बहना आदि को लेकर भी चर्चा होगी।

सभी जिलों मे होगा कार्यक्रम

किसान कल्याण महाकुंभ का प्रमुख प्रोग्राम राजगढ़ में गठित होगा। इस प्रोग्राम में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, CM शिवराज सिंह चौहान, सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया और कृषि मंत्री कमल पटेल शिरकत करेंगे। इसके अतिरिक्त सभी जिलों में भी प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा। जहां मंत्री अपने प्रभार और आवंटित जिलों में प्रस्तुत होंगे।