MP News: हरदा से हृदय विदारक दृश्य आ रहे सामने, हादसे में 6 लोगों की मौत और 50 से ज्यादा घायल होने की सूचना, इंदौर-भोपाल में बर्न यूनिट तैयार

MP News: मध्य प्रदेश के हरदा जिले में आज बड़ा हादसा हो गया है। जिसको देखने के बाद सभी की धड़कने तेज हो गई है। दरअसल, यहां पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई है। जिसके चलते कई लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। जानकारी मिली है कि हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है और 60 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर आ रही है। जिसके चलते इंदौर, भोपाल में बर्न यूनिट बनाई गई है। इसके साथ ही 15 लोगों के गंभीर होने की सूचना मिली है। जिन्हें भोपाल लाया जा रहा है। सभी घायलों को पुलिस प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन से अस्पताल पहुंचाया है।

इस हादसे के बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी एक्स हैंडल पर लिखा है कि हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट का समाचार अत्यंत दुखद है और मैं ईश्वर से इस घटना में फंसे सभी नागरिकों की कुशलता और घायलों के शीघ्र ठीक होने की प्रार्थना करता हूं। साथ ही जिले के कलेक्टर ने भी मीडिया से बातचीत की और इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी तक मौत का आंकड़ा सामने नहीं आया है और टीम के द्वारा लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक बता दे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी तत्काल आपात बैठक बुलाई है और घटना पर राहत कार्यों के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए हैं। साथ ही आग लगने की घटना के बाद इंदौर में प्रशासन भी अलर्ट पर है। यहां महाराजा यशवंत राव हॉस्पिटल की बर्न यूनिट को तैयार रखा गया है। इसके अलावा बता दे इंदौर से पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस भी हरदा भेजी गई है और कलेक्टर आशीष सिंह ने एम वाई हॉस्पिटल पहुंचकर व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी है।