MP News: MP में ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल से हाईवे बंद, आज भी जनता को होगी परेशानी, पेट्रोल पंप पर लंबी कतारें, केंद्र ने बुलाई बैठक

MP News: हिट एंड रन मामले में नए कानून के विरोध में मध्य प्रदेश में ट्रक डंपर बस सहित कई वाहनों के ड्राइवर ने प्रमुख मार्गों पर भारी वाहन खड़े कर दिए हैं। जिससे आवागमन में काफी परेशानी हो रही है और लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक बता दे भोपाल के आस पास स्थित स्टेट और राष्ट्रीय राजमार्गों पर लोग सोमवार सुबह से आवागमन के लिए परेशान हो रहे हैं। पुलिस प्रशासन भी ड्राइवर की हड़ताल के सामने पूरी तरह हार गई है।

पेट्रोल पंप पर लंबी कतारें

इसके अलावा पेट्रोल पंप पर भी वाहनों की लंबी कतार देखने को मिल रही है। जिससे कुछ पंपों पर पेट्रोल डीजल की समस्या भी खड़ी होने लगी है। हालांकि पेट्रोल और डीजल की समस्या के बीच भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने सोमवार को मोर्चा संभाला। जानकारी के मुताबिक उन्होंने 10 लाख लीटर पेट्रोल डीजल की सप्लाई कंपनियों के टैंकरों द्वारा पुलिस सुरक्षा में कराई गई और यह सप्लाई रात भर चलती रही।

केंद्र ने बुलाई बैठक

जानकारी के मुताबिक बता दे हिट एंड रन कानून में बदलाव को लेकर हड़ताल आज भी जारी रहेगी। अभी तक ड्राइवर की हड़ताल का कोई समाधान नहीं हुआ है जिसके चलते सोमवार को राज्य के परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने ड्राइवर से हड़ताल खत्म करने की अपील भी की थी। लेकिन ड्राइवर पर इसका असर नहीं पड़ा और हड़ताल आज भी लगाता जारी है। इसी को देखते हुए आज दोपहर केंद्र सरकार ने बैठक बुलाई है। इस मीटिंग के बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी।