MP News : कांग्रेस कमेटी बैठक में ‘नारी सम्मान योजना’ का वचन पत्र में शामिल होना तय

MP News : मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आवास पर विधानसभा चुनाव 2023 वचन पत्र कमेटी की बैठक चल रही है। इस बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कर रहे है। इसके अलावा बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ,पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, वचन पत्र समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री बाला बच्चन, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, मुकेश नायक सहित वचन पत्र समिति के अन्य सदस्य बैठक में उपस्थित हुए है।

Also Read – MP के किसानों को बड़ी सौगात, आज इन किसानों के खाते में आई तीन-तीन योजनाओं की राशि, जानें किसे कितना मिला लाभ

आपको बता दे कि विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस के वचन पत्र को अंतिम रूप देने पर विचार-विमर्श चल रहा है। गौरतलब है कि नारी सम्मान योजना का वचन पत्र में शामिल होना संभव हो गया है। कांग्रेस की इस योजना के तहत महिलाओं को प्रति माह ₹1500 और ₹500 में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। इसके साथ ही इस योजना के तहत 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ और 200 यूनिट तक बिजली बिल आधा माफ़ किया जाएगा। बताया जा रहा है कि किसान कर्ज माफी और पुरानी पेंशन योजना कांग्रेस वचन पत्र का हिस्सा होंगे। कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी ने जबलपुर जनसभा में इन योजनाओं की घोषणा की थी।